Bangles for Karwa Chauth: हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है और इस त्योहार की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. बाजार में भी इस त्योहार की रौनक दिखाई देने लगी है. पति की लंबी उम्र के लिए मनाये जाने वाले इस त्योहार में इस्तेमाल होने वाली चीजों से बाजार पटा हुआ नजर आ रहा है. महिलाओं के शृंगार में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. इन चीजों में सुंदर-सुंदर कंगन के डिजाइन भी शामिल हैं, जो इस त्योहार में महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं. अगर आप भी इस करवा चौथ के त्योहार पर पहनने के लिए कुछ सुंदर कंगन के डिजाइन खोज रही हैं, तो इस लेख में कुछ लेटेस्ट कंगन के डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो इस त्योहार आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे.
गोल्डन कंगन
इस करवा चौथ आप अपने लुक के साथ गोल्डन कंगनों का चुनाव कर सकती हैं. इस प्रकार के कंगन डिजाइन करवा चौथ पर महिलाओं की पहली पसंद मानें जाते हैं, क्योंकि यह त्योहार के फील को बढ़ा देते हैं और सुहागिन महिलाओं द्वारा खास-तौर से पसंद किए जाते हैं.
Also read: Parenting Tips: हर बच्चे में 12 साल से पहले विकसित हो जाने चाहिए ये गुण
Also read: Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन, देखें क्या है नया ट्रेंड
सिल्वर कंगन
अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ अलग ट्राइ करना चाहती हैं, तो गोल्डन कंगन के स्थान पर सिल्वर कंगन का चुनाव करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, सिल्वर कंगन में मौजूद चमक आपके करवा चौथ लुक को और निखार प्रदान करती है.
पर्ल कंगन
सिल्वर और गोल्डन कंगन के स्थान पर पर्ल कंगन भी करवा चौथ पर पहनने से लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. इस प्रकार के कंगन यूनिक और सुंदर लगते हैं. ये विभिन्न रंगों में भी उपलब्ध होते हैं, जिसे आप अपने सुंदर रंगों के कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
Also read: Skin Care Tips: स्ट्रेच मार्क्स की समस्या कम करेंगे ये घरेलू उपाय