पूर्णिया. जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक सह संरक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के कार्यों से प्रभावित होकर प्रशस्ति पत्र भेजा है. यह प्रशस्ति पत्र पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की संयोजिका सह महिला थानाध्यक्ष ललिता कुमारी को सौंपना था. महिला थानाध्यक्ष छुट्टी में चली जाने के कारण पूर्व एसपी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र केंद्र के सदस्यों को दिया गया. सौंपे गये प्रशस्ति पत्र में उन्होंने केंद्र के सभी सदस्यों के प्रति अपनी उदगार इन शब्दों में व्यक्त किया है- आपने जिस उत्साह, मनोयोग, निष्ठा समर्पण भाव, मेहनत एवं लगन के साथ पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से संबंधित कार्यों का ससमय निर्वहन किया, वह आपकी कुशल कार्य क्षमता एवं योग्यता को दर्शाता है. इसके लिए आप प्रशंसा के पात्र हैं. मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है