17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ दिलीप जायसवाल का आज होगा नागरिक अभिनंदन, तैयारी पूरी

वैश्य महासम्मेलन में दर्जन से अधिक नेता आयेंगे

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में एक दर्जन से अधिक नेता आयेंगे पूर्णिया. रविवार को आर्ट गैलरी में होनेवाले अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहली बार सीमांचल क्षेत्र से बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर दिलीप जयसवाल को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इससे वैश्य समाज मे खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि समारोह की सभी स्तर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह में सम्मेलन में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विधायक पवन जयसवाल, मंत्री केदार गुप्ता, सांसद संजय जयसवाल, विधान पार्षद सह उपनेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, विधायक विजय खेमका, विद्यासागर केसरी, संजीव चौरसिया, अरुण शंकर प्रसाद, संजय सरावगी, कटिहार महापौर उषा अग्रवाल, पूर्णिया उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, कसबा उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार समेत अन्य कई विधायक एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यगण मुख्य रूप से शामिल होंगे. डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि समारोह को लेकर पूर्णिया प्रमंडल क्षेत्र में घूम-घूम कर समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें लोगों का अच्छा-खासा समर्थन मिला है. उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को जोड़ना है. समाज एक कैसे हो और सामाजिक उत्थान कैसे हो, इस पर समारोह में प्रमुखता से बातें होगीं. इस मौके पर महेश साह, अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, बिहार प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार साहा, प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉक्टर ओपी साहा, कार्यक्रम सह संयोजिका कौशल्या जायसवाल, प्रमंडलीय कार्यकारी अध्यक्ष महेश साहा, जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आरती जयसवाल, युवा जिलाध्यक्ष डॉक्टर अनुज कुमार, उपाध्यक्ष सौरभ साहा, वरिष्ठ वैश्य नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रविन्द्र कुमार साहा, शरद साह आदि मौजूद थे. फोटो. 28 पूर्णिया 21- समारोह की जानकारी देते डॉ एके गुप्ता एवं मौके पर समाज के वरीय सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें