फोटो-12-बैठक नहीं होने के कारण नाराज पंसस व उपप्रमुख. प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में दिन के 11 बजे से प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक होनी थी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा होनी थी. लेकिन इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल हीं नहीं हुए. जिस कारण प्रखंड प्रमुख को बैठक स्थगित करनी पड़ी. बैठक में पदाधिकारियों में रानीगंज बीडीओ रीतम कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार, पशु चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर ही मौजूद थे. बैठक में रानीगंज सीडीपीओ, रानीगंज एमओ, रानीगंज सीओ, रानीगंज बीइओ, रानीगंज बीएओ, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, विद्युत कनीय अभियंता सहित अन्य कोई भी विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए थे. बैठक में इन विभागों के किसी भी पदाधिकारी के शामिल नहीं होने के कारण बैठक स्थगित होने पर रानीगंज उपप्रमुख कलानंद सिंह ने काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने इन विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जब बैठक की सूचना सभी विभाग के अधिकारियों दी गयी. फिर बैठक में उन अधिकारों का सम्मिलित नहीं होना एक बड़ा सवाल है. वहीं पंचायत समिति सदस्य धीरेश कुमार राय, राजेश मंडल , राजेश सिंह,पंसस प्रतिनिधि मंटू यादव सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे. ————– सड़क पर गिरी वृक्ष की टहनी फोटो-13-आवास के समीप गिरा टहनी. नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ आवास किनारे सड़क पर शनिवार दोपहर अचानक पानी के दौरान वृक्ष की टहनी सड़क पर ही गिर पड़ी. जिस घटना के दौरान सड़क से जा रहे आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गये. घटना के दौरान तेज आवाज होने के कारण प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गयी. जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर भारी बारिश के दौरान बीडीओ आवास के अंदर लगे वृक्ष का टहनी दीवाल को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क पर गिर गया जिससे घंटों भर तक आवागमन बाधित हो गया सूचना पर पहुंचे बीडीओ चंदन प्रसाद ने घंटों अथक प्रयास से सड़क पर गिरे टहनी को हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है