मुजफ्फरपुर.
जिला स्कूल में पांच दिनों तक लगे कैंप में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कोटि के 452 शिक्षक रिजल्ट कार्ड लेने नहीं पहुंचे. 28 सितंबर को कैंप समाप्ति के बाद शिक्षा विभाग की ओर से डेटा जारी किया गया है. इसके अनुसार पहली से 12वीं तक 7862 अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जाना था. इसमें से 7410 अभ्यर्थियों ने काउंटर से रिजल्ट कार्ड ले लिया है. वहीं 452 अभ्यर्थियों ने इसे नहीं लिया.शिक्षा विभाग ने बताया कि अब इन अभ्यर्थियों को दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद रिजल्ट कार्ड के लिए जिला शिक्षा भवन से संपर्क करना होगा. पहली से 5वीं कक्षा के 6221 में 241, छठी से आठवीं के 528 में से 26, कक्षा 9वीं-10वीं के 804 में से 170 और कक्षा 11वीं-12वीं के 309 में से 15 शिक्षकों ने रिजल्ट कार्ड नहीं लिया है. बता दें कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचकर रिजल्ट कार्ड के संबंध में जानकारी ले रहे थे. इसको देखते हुए विभाग ने कैंप लगाकर रिजल्ट कार्ड बांटा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है