28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद का मौसम मच्छरों के लिए अनुकूल, डेंगू को ले रहें सतर्क

बारिश के बाद का मौसम मच्छरों के लिए अनुकूल, डेंगू को ले रहें सतर्क

-जलजमाव से डेंगू व मलेरिया की आशंका-विभाग ने डेंगू को लेकर जारी किया अलर्ट

मुजफ्फरपुर.

बारिश के कारण तापमान में गिरावट तो हुई है, वहीं अभी का मौसम मच्छरों के अनुकूल भी हो गया है. इस वजह से मच्छर जनित बीमारियों की आशंका भी बढ़ गयी है. बारिश के बाद मोहल्लों में जलजमाव के कारण डेंगू व मलेरिया होने की आशंका है. इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए. यह निर्देश अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को दिये हैं. मुजफ्फरपुर में 88 मरीज मिले हैं. सभी जगहों पर सीएस ने अलर्ट जारी कर दी है. इधर, अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि डेंगू को लेकर अब मौसम अनुकूल होता जा रहा है. अभी के मौसम में न गर्मी ज्यादा है और न ही सर्दी. ऐसे मौसम में डेंगू व मलेरिया के मच्छर ज्यादा पनपते हैं. ऐसा मौसम डेंगू के लिए अनुकूल माना जाता है. लोग डेंगू के प्रति सचेत रहें. लोगों से अपील की गयी कि अपने घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें. इससे मच्छर नहीं पनपेगा और आपका डेंगू से बचाव होगा. इसके बावजूद भी अगर कोई डेंगू के चपेट में आ गया तो, तत्काल नजदीकी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराव. अस्पताल में दवा के साथ सभी सुविधाए उपलब्ध रखें. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया, अमूमन बारिश का मौसम शुरू होते ही जिला स्वास्थ्य समिति सतर्क हो जाती है. जब बारिश का मौसम समाप्त होता है और सर्दी शुरू होने वाली रहती है तो उस दौरान डेंगू के ज्यादा मामले सामने आते हैं. अभी से लेकर नवंबर तक लोगों में डेंगू होने की आशंका अधिक रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें