मुजफ्फरपुर.
लोक शिक्षा समिति के द्वारा 35वां खेल-कूद समारोह के दूसरे दिन एमआइटी खेल मैदान में कई सारे खेल का आयोजन किया गया़ जिसमें उत्तर बिहार के कई विद्यालय के भैया-बहन ने भाग लिया. जिसमें सिवान के विजय हाथा की बहन ऋषिका कुमारी ने 400 मीटर दौड़, लंबी कूद और 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं सदातपुर विद्या मंदिर के उज्जवल कुमार ने गोला फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, राधेश्याम 1500 मीटर व 800 मीटर दौड़ में द्वितीय व तृतीय स्थान, किंशुक तुलसी ने 110 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान, गौतम ने लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सरस्वती विद्या मंदिर पटोरी के भैया आयुष राज ने 800 मीटर व 400 मीटर दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अब सभी प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त भैया-बहनों का क्षेत्रीय खेल-कूद में हिस्सा लेना है. इस खेल-कूद प्रतियोगिता एक दिन शेष बाकी है. रविवार को जिला के सांसद सह मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. उक्त जानकारीमीडिया प्रमुख डॉ सौरभ ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है