दिघलबैंक. सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही भाड़ी बारिश के कारण प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कनकई एवं बूढ़ी कनकई नदियां एक बार फिर रौद्र रूप में हैं. जिसे देख स्थानीय लोग भयभीत हैं.सिंघीमारी पंचायत के मंदिरटोला,डाकूपाड़ा, सतकौआ पंचायत के नैनभिट्ठा व वार्ड संख्या 6 गांव में पानी घुस गया हैं.
वहीं पुल के समीप कटाव तेज हैं. वहीं लोहागाड़ा पंचायत के खुनिया टोला गांव भी कटाव के मुहाने पर हैं. गांव के बगल से गुजरने वाली प्रधानमंत्री सड़क को नदी ने अपनी आगोश में ले लिया है.पत्थरघट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 9 की हालात यह है कि लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकाना तलाशने लगे हैं. मंदिर टोला एवं खूनिया टोला के ग्रामीण अपने घरों को तोड़कर उसे बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. वहीं बढ़ते पानी को देखते हुये प्रखंड प्रशासन व रेस्क्यू टीम पानी मे फसे लोगों को बाहर निकलने में लगे हुये हैं. पत्थरघट्टी पंचायत के वार्ड 9 में बाढ़ में फंसे दर्जनों लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.रेस्क्यू टीम पूरी तत्परता से लगी हुई हैं.अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
भारी बारिश व बाढ़ जैसे हालात का जायजा लेने एसडीएम किशनगंज लतीफुर रहमान अंसारी, स्थानीय बीडीओ बापी ऋषि,सीओ गरिमा गीतिका, बीपीआरओ सुमन सौरभ, थानाध्यक्ष दिघलबैंक सुमेश कुमार सिंह,एसआई नितेश कुमार,राहुल कुमार ने क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने क्षेत्र में बाढ़ व पानी से बर्बाद हुए सड़क पुल पुलिया सभी का निरीक्षण किया.जहाँ जहाँ लोग पानी में फंसे हुये हैं वहां रेस्क्यू टीम को कार्य पर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है. बाढ़ से पीड़ित सभी लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. पूरा प्रशासनिक महकमा इस कार्य में लगा हुआ है,घबराये नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है