17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिये.

प्रतिनिधि, मुंगेर. पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही एसपी, डीएसपी व एसडीपीओ के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित कांडों की समीक्षा की. मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे. डीआइजी को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआइजी ने अपराध शाखा, भीओ शाखा,सामान्य शाखा, लेखा शाखा के महत्वपूर्ण पंजियों की समीक्षा की. डीआइजी ने मुख्यमंत्री जनता दरबार, लोक सूचना, स्थानीय जनता दरबार, जमीन विवाद आदि से संबंधित फाइलों का भी निरीक्षण किया. जबकि डीसीआरबी, आरटीपीएस, पेंशन शाखा, हिंदी शाखा, सामान्य शाखा, मद्यनिषेध शाखा का अवलोकन किया. इसके अलावा लंबित वारंट,कुर्की जब्ती वारंट, लंबित कांड आदि से संबंधित फाइलों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे आवश्यक निर्देश भी देते गये. उन्होंने डाटा सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. मौके एसडीपीओ राजेश कुमार सहित सभी डीएसपी, एसडीपीओ व प्रशिक्षु डीएसपी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें