अनुमंडल में पूर्व से लंबित आवेदनों पर यथाशीघ्र करें कार्रवाई-
बैठक में अनुमंडल में पूर्व से लंबित आवेदनों को शीघ्र कार्रवाई कर जिला परिवहन कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन के मामले में मुआवजा भुगतान में प्रगति लाने के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए नव प्रवर्तन निरीक्षकों तथा तथा नव मोटरयान निरीक्षकों को नोडल पदाधिकारी नामित किया गये हैं जो थाना व अंचल से समन्वय स्थापित कर शीघ्र जीआइसी को भुगतान के लिए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग के लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को निर्देश दिया. इस क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत विद्यालयों में यातायात नियमों के अनुपालन संबंधित जानकारी बच्चों के बीच साझा करने का निर्देश दिया. एंबुलेंस की सुविधा दुरुस्त रखने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, गोल्डन आवर में ससमय उपचार करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तथा ट्रॉमा सेंटर को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को मिलेगा 10 हजार रुपयेजिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को पूर्व में प्रोत्साहन के रूप में अब 10,000 रुपये की राशि दिया जाना है. इस के लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात व सिविल सर्जन को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में सिविल सर्जन को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को बचाने वाले व्यक्ति के नाम और फोन नंबर संधारित करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी को अगली बैठक में गुड समेरिटन के चयन के लिए जिला अप्रेजल समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश भी दिया. सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स को इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा के दल का गठन कर मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग स्थल को चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है