प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को एसडीएम एसजेड हसन ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. इस दौरान राज्य में हो रहे वर्षा व कोसी बराज में अत्यधिक पानी छोड़ने पर चर्चा की. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जिस तरह की हालात वर्तमान समय में सामने आया है, उसे इलाके में बाढ़ के खतरे से इंनकार नहीं किया जा सकता है. कभी भी इलाके में बाढ़ आ सकता है. आपदा की स्थिति में सबों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. वहीं संबंधित विभागों के अधिकारियों को अभी से आपदा से निपटने की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. वही आपदा को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया. एहतियातन सभी को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया गया है. एसडीएम ने कहा कि आपदा जैसे हालात में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आपदा से बचाव की तैयारी में अभी से अधिकारी जुट जाएं. इसकी तैयारी युद्धस्तर पर करने को कहा गया है. चिकित्सा विभाग को पूरी तरह अलर्ट पर रहने को कहा गया है. बिजली विभाग, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिवों को पंचायत मुख्यालय में डेरा डालने का निर्देश दिया गया. आपदा की पल पल की रिपोर्ट देने को कहा गया है. सरकारी विद्यालयों व सरकारी भवनों के अधतन रिपोर्ट की मांग की गयी है. निर्देश दिया गया है कि सभी विकास के अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल ऑन रखेंगे. यदि बाढ़ आती है तो पीड़ितों तक हर जरूरी सुविधा पहुंचे. पीड़ितों के रहने खाने, मवेशी चारा आदि का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है. गांव में मेडिकल टीम कैंप करेंगी. मनरेगा के अधिकारी को यातायात सुविधा पर ध्यान देने को कहा गया. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी को सड़क व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों से कहा गया है कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों से बेहतर तालमेल स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित करें. बैठक में एसडीपीओ अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग,विद्युत विभाग अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी,सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी,सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका,सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी,सभी थानाध्यक्ष,सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र,सभी सहायक अभियंता,कनीय अभियंता विद्युत एवं पीएचईडी, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, चौसा, पुरैनी व आलमनगर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है