वरीय संवाददाता सर्वाइकल कैंसर से अब किशोरियों का टीका बचायेगा. इसके लिये किशोरियों काे टीकाकरण एक अक्टूबर से किया जाना हैं. सदर अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में टीका आ गया हैं. पहली खेप में 50 वायल टीका भेजा गया हैं. एक वायल में दो किशोरियों को टीका देना हैं. इसमें सौ किशोरियों को टीकाकरण किया जाना हैं. विभाग की ओर से किशोरियों का भी चयन किया गया हैं. जिले के पांच स्कूलों में पढने वाले सौ किशोरियों का चयन किया गया हैं. गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे प्रमुख कैंसर है. यह एक ऐसा कैंसर है, जिसे एचपीवी टीकाकरण एवं नियमित जांच से रोका जा सकता है. इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए भारत सरकार जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तहत उपलब्ध कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है