21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने नाला विस क्षेत्र में निकाली जन विश्वास यात्रा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नाला विधानसभा क्षेत्र में जन विश्वास यात्रा शनिवार को निकाली गयी.

नाला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नाला विधानसभा क्षेत्र में जन विश्वास यात्रा शनिवार को निकाली गयी. मोहुलबोना, जामदही आदि पंचायतों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया. जिला सचिव कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के लगभग 24 वर्ष हो गये. इस दौरान कई सरकार आयी और गयी, लेकिन आज भी झारखंड के मूलवासी, दलित आदिवासियों समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. कहा कि भाजपा के तमाम वादे नारों में ही सिमटकर रह गयी. हेमंत सरकार को कोसते हुए कहा कि इनके शासनकाल में सबसे ज्यादा शिक्षित नौजवान को ठगने का काम हुआ. गरीब किसान मजदूर छात्र नौजवानों को हाशिए पर धकेल दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि जब तक व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा तब तक पिछड़ों का कल्याण संभव नहीं है. प्रखंड सचिव कालीपद राय, जिला परिषद सदस्य विमल कांत घोष, नदिया नंद मंडल आदि जन विश्वास यात्रा में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें