17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध : एसडीपीओ

दुर्गा पूजा को लेकर मिहिजाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने की.

मिहिजाम. दुर्गा पूजा को लेकर मिहिजाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने की. इस अवसर पर पूजा कमेटियों के सदस्यों ने पूजा से पूर्व साफ-सफाई व पूजा पंडाल को पानी उपलब्ध कराने की मांग रखी. एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस के तेवर सख्त होंगे. सदस्यों से पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, वॉलेंटियर्स को बैज प्रदान करने की सलाह दी. कहा कि प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित समय पर रूट के अनुसार ही किया जायेगा. पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. मौके पर चित्तरंजन ऑफ टाउन पोस्ट प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि चित्तरंजन में मिहिजाम से प्रवेश करने वाली प्रतिमाओं के रूट चार्ट के अनुसार ही विसर्जन करना होगा. बैठक में पुलिस निरीक्षक नगर प्रभाग आर यादव, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, जीआरपी प्रभारी पलाश मंडल, नपं कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष कमल गुप्ता, बालमुकुंद रविदास, दिनेश यादव, वाहिद खान, राजेंद्र शर्मा आदि शामिल थे. पूजा के दौरान बड़े वाहनों के आवाजाही पर लगे रोक : समिति नाला. दुर्गा पूजा सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर नाला थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ आकांक्षा कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह व थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने उपस्थित पूजा कमेटी को सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी. पूजा मंडपों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. वहीं विसर्जन की तिथि का निर्धारण किया गया. बैठक के दौरान नागरिकों ने पूजा के समय शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. पूजा के दौरान भीड़ भाड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही. मौके समर माजि, तापस भट्टाचार्य, पंकज झा, टिंकू डोकानियां, जनार्दन भंडारी, गुलशन अली, सुनील राय, महेश कपुर, गुणधर मंडल, तपन कुमार झा, संजीव ठाकुर, गणेश मित्र, कपूर लच्छीरामका आदि थे. डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, शराब बिक्री रहेगी बंद नारायणपुर. थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई. इस अवसर पर बीडीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बीरबल अंसारी मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी लोग उमंग के साथ करें. किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी स्थान पर कोई विवाद ना हो इसको लेकर पूजा कमेटी सजग रहे. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूजा के दौरान लोग शराब का सेवन करते हैं. शराब का सेवन और बिक्री करने वाले लोगों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. मौके पर मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, पान हांसदा, गोलक बिहारी सिंह, विजय सिंह, राघवेंद्र नारायण सिंह, टिकैत सिंह, अभय पांडे, पंसस हबीब अंसारी आदि थे. मेले में हुड़दंग करने वालों होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी फतेहपुर. दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने की. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा, छोटा साउंड बजेगा. उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. मेले में हुड़दंग करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा. समितियों को वोलेंटियर रखने का निर्देश दिया. मौके पर प्रमुख अरविंद मुर्मू, पूर्व प्रमुख किरण बेसरा, विष्णु मंडल, प्रमोद गोस्वामी, असीम मंडल, अजय मेहरिया, सुनील मेहरिया, जलालुद्दीन अंसारी, एएसआइ चंद्रिका राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें