फोटो-14- विरोध प्रदर्शन में लोग. प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को रानीगंज बिजली ऑफिस के सामने जगता के नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आज एक सप्ताह से जगता गांव में बिजली नहीं है. जब भी बिजली के लिए कनीय विद्युत अभियंता से बात किया जाता है तो टाल मटोल करता है. इस बारिश का मौसम में भी बिजली नहीं रहने रहने के कारण पूरा गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है. प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग से अविलंब जगता में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का मांग किया है.साथ हीं जर्जर तार को भी बदलने का मांग किया है. प्रदर्शनकारियों में मनीष यादव, अजित कुमार, दीपक सरदार, मनीष चौधरी, मंटू यादव, रोशन, संतोष मांझी, गुड्डू मल्लाह, गोलू ठाकुर आदि शामिल थे. ———————————— मुखिया ताहिरा खातून का निधन भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर पूरब पंचायत की वर्तमान मुखिया ताहिरा खातून का आकस्मिक निधन शुक्रवार की रात सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान हो गयी. वो बच्चे से मिलने के लिए पूर्णिया स्कूल गई हुई थी. वहीं अचानक पेट में तेज़ दर्द होने के कारण हालत बिगड़ गयी.आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. जबकि सिल्लीगुड़ी पहुंचते ही मुखिया का निधन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है