14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये बैच के सब इंस्पेक्टरों को दी गयी अपर थानाध्यक्ष के साथ अनुसंधान इकाई की जिम्मेवारी

जिले के 52 थानों में नये बैच के सब इंस्पेक्टरों को अपर थानाध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

मोतिहारी. जिले के 52 थानों में नये बैच के सब इंस्पेक्टरों को अपर थानाध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. नकरदेई के अपर थानाध्यक्ष की शराब कांड व रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह फैसला लिया. उन्होंने नये बैच के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टरों को अपर थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी. रविराज को नगर, शशिभूषण सिंह को मुफस्सिल, प्रीति पाल को महिला, राजकिशोर पासवान को अनु जाति, मुकेश कुमार को छतौनी, सुधीर कुमार को तुरकौलिया मनोज कुमार सिंह को रघुनाथपुर, किशन पासवान को बंजरिया, अनिष कुमार को कोटवा, मनीष कुमार को पिपराकोठी, मुफस्सिल के प्रत्युष कुमार को भोपतपुर, अभिनव कुमार को सुगौली, सानू गौरव को चकिया, राहुल कुमार को मेहसी, संजय कुमार सिंह को जयबजरंग, सीता केवट को पिपरा, अनिता कुमारी को केसरिया, अनिल कुमार सिंह को बिजधरी, आादित्य कुमार को डुमरियाघाट,सन्नी कुमार को कल्याणपुर,अमरजीत कुमार को मधुबन, चंदन कुमार को पकड़ीदयाल, मनीष कुमार 2 को राजेपुर, नेहा कुमारी को फेनहारा, संजय चौधरी को पताही, दिनेश कुमार सिंह को गड़हिया, चंदना कुमारी को ढाका, ब्रजभुषण सिंह को पचपकड़ी, आशीष कुमार को चिरैया, राजकुमार झा को कुंडवाचैनपुर, उदय कुमार पासवान को शिकारगंज, विकास कुमार को घोड़ासहन, सुरज कुमार पासवान को झरोखर, विकास आनंद को जितना, कुमार विश्वंभर हनुमंत को छौड़ादानो, विजय कुमार राय को आदापुर, नितिश कुमार को दरपा, अजीत कुमार गुप्ता को हरपुर, विरसा उरॉव को महुआवा, वशिष्ठ सिंह को नकरदेई, कुमारी एकता सागर को रक्सौल, उत्तम कुमार को हरैसा, हुलास राय को पलनवा, विवेक कुमार 2 को रामगढवा, कमल कुमार को भेलाही, विरेंद्र कुमार पासवान को गोविंदगंज, मोनालिसा सिन्हा को अरेराज, शिवाश्रय सिंह को मलाही, कुमारी विभा भारती को हरसिद्धि, अल्का कुमारी को संग्रामपुर व बबली कुमारी को पहाड़पुर का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी ने बताया कि उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपर थानाध्यक्ष के साथ अनुसंधान इकाई की भी जिम्मेवारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें