19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे की मूसलाधार बारिश से मुसीबत में शहर की 50 हजार की आबादी

नॉन स्टॉप बारिश के बाद शहर के करीब 50 हजार की आबादी के समक्ष मुसीबतें खड़ी हो गयी हैं.

सीतामढ़ी. गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को करीब 48 घंटे से भी अधिक समय तक हुई नॉन स्टॉप बारिश के बाद शहर के करीब 50 हजार की आबादी के समक्ष मुसीबतें खड़ी हो गयी हैं. शनिवार को सबसे अधिक बारिश हुई. सुबह से दोपहर बाद करीब 3.00 बजे तक मूसलाधार बारिशों का दौर चलता रहा. इस बीच शहर की तमाम सड़कों एवं गलियों का दृश्य झील जैसा बना हुआ था. नगर निगम कार्यालय के सामने सड़क पर एक से डेढ़ फुट पानी चल रहा था. वहीं, सदर अस्पताल, सरकारी बस स्टैंड, गांधी मैदान व आदि जगहों को भी पानी ने अपने आगोश में ले लिया था. कोट बाजार की हालात काफी खराब हो चुकी है. कोट बाजार इलाके के सैकड़ों परिवारों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यवसासियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. दर्जनों घरों में भी पानी घुसा हुआ है. सैकड़ों मकान और दुकानों को पानी ने घेर रखा है. प्रतापनगर, रघुनाथपुरी, सोनावती कॉलोनी, सिनेमा रोड, आदर्शनगर, राजोपट्टी, इंडस्ट्रियल एरिया, शांतिनगर, जानकी स्थान अनुसूचित जाति मोहल्ला, रीगा रोड, खैरवा रोड, कपरौल रोड, मेला रोड, भवदेवपुर, गोविंदनगर, शिवपुरी, गायत्रीनगर, श्रीकृष्णनगर, मेहसौल, बाजार समिति, आजाद चौक इत्यादि दर्जनों मोहल्लों की करीब 50 हजार से अधिक आबादी जलजमाव के कारण संकट में हैं. — जल निकासी कराने की कोशिश में लगातार जुटा है नगर निगम नगर निगम के आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि नगर निगम की ओर से उपलब्ध संसाधनों के जरिये जल निकासी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहर में जिन जगहों पर नाला से जल निकासी में अवरुद्ध हो रहा था, उन नालों की सफाई कर जल निकासी कराने की कोशिश की जा रही है. जगह-जगह पंपसेट एवं सेक्शन पाइप के जरिये जल निकासी कराने की कोशिश जारी है. सुबह से तीन बजे तक हुई मूसलाधार बारिश, आज भी 1.50 एमएम बारिश का अनुमान सीतामढ़ी. शनिवार को जब लोग नींद से जागे तो झमाझम बारिश हो रही थी. जैसे-जैसे समय बीतता गया, बारिश और तेज होती गयी. मूसलाधार बारिश के बीच घर से बाहर निकलने की किसी की हिम्मत नहीं थी. सड़कें और चौक-चौराहे सूने पड़े थे. लोगों की योजनाएं धरी की धरी रह गयी, क्योंकि बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर रखा था. काले-काले बादलों ने पूरे आसमान को ढ़क रखा था, जिससे दिन में भी अंधेरा छाया रहा. मौसम काफी डरावना बना रहा और लगातार घंटों तक मूसलाधार बारिश होती रही. शाम करीब तीन बजे जाकर बारिश रुकी, जिसके बाद लोग जरूरी कामों से घर से बाहर निकल सके और सड़कों पर वाहनों के शोर सुनाई देने लगे. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को समाचार लिखे जाने तक करीब 50 एमएम बारिश हुई. रात को भी बारिश हो सकती है. वहीं, रविवार को करीब एक से डेढ़ एमएम बारिश हो सकती है. सोमवार को मौसम ठीक रहेगा. वहीं, मंगलवार से एक बार फिर से बारिशों का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें