22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउसग्राम में दुष्कर्म की कोशिश में सिविक वॉलंटियर हुआ गिरफ्तार

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद सिविक वॉलंटियर की करतूत का नया मामला सामने आया है. पूर्व बर्दवान के आउसग्राम थाना क्षेत्र के बरेंडा ग्राम में आदिवासी महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश में आरोपी सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार कर लिया गया.

बर्दवान/पानागढ़.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद सिविक वॉलंटियर की करतूत का नया मामला सामने आया है. पूर्व बर्दवान के आउसग्राम थाना क्षेत्र के बरेंडा ग्राम में आदिवासी महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश में आरोपी सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम रहमतुल्लाह शेख बताया गया है. हालांकि घटना को लेकर उस गांव के कुछ लोगों का दावा है कि आरोपी को दो परिवारों के आपसी विवाद में नाहक फंसाया जा रहा है.

आउसग्राम थाने में पीड़ित आदिवासी महिला की शिकायत पर उक्त सिविक वॉलंटियर के खिलाफ छेड़ने व रेप की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक बरेंडा गांव में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद को निबटाने के लिए सुलह सभा आयोजित की गयी थी. इसका पता चलने पर उस गांव के ही बाशिंदे रहमतुल्लाह शेख ने कह दिया कि जब तक पुलिस नहीं कहती, तब तक यहां कोई सुलह सभा नहीं होगी. उसके बाद रहमतुल्लाह अपने काम पर चला गया. देर रात स्थानीय आदिवासी महिला ने थाने में जाकर आरोपी रहमतुल्लाह शेख पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत कर दी.

पुलिस को बताया कि आरोपी की उस पर काफी पहले से बुरी नजर थी. शुक्रवार शाम को घर के आंगन में जब महिला अकेली लेटी थी, तभी आरोपी ने वहां धमक कर उससे कथित तौर पर दुराचार का प्रयास किया. उधर, आरोपी के कुछ हिमायती लोगों का दावा है कि गांव के उस मोहल्ले में देसी दारू का अवैध अड्डा चलता है. उसे रोकने के लिए कहने पर आरोपी से हाल में मारपीट की गयी थी. तब से रहमतुल्लाह को झूठे मामले में फंसाने की ताक में कुछ लोग थे. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें