17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीब 35 दिनों बाद शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज का धरना समाप्त

करीब 35 दिनों बाद शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज का धरना समाप्त

जिले के नगर ऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित शंकर प्रताप देव इंडर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों का अपनी मांग को लेकर गत 35 दिनों से जारी धरना शासी निकाय की बैठक के बाद समाप्त हो गया. बैठक में सर्वसम्मति से कृष्णा जायसवाल को हटाकर प्रो विद्या सिंह व्याख्याता गृह विज्ञान विभाग का चयन प्रभारी प्राचार्य के रूप में किया गया. साथ ही एक सप्ताह के अंदर लंबित अनुदान का वितरण करने तथा कर्मियों के रोके गये वेतन एवं ईपीएफ का भुगतान करने का निर्देश प्रभारी प्राचार्या एवं सचिव को दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुरोध पर महाविद्यालय कर्मियों ने अपनी मांगें पूरी होने पर हड़ताल तथा धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की.

बैठक में शामिल लोग : इससे पहले शासी निकाय के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें महाविद्यालय कर्मियों की पांच सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सहित शासी निकाय के अन्य सदस्यों में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, परिषद प्रतिनिधि वीरेन्द्र पांडेय, सचिव राज राजेन्द्र प्रताप देव व शिक्षाविद् राम परीखा सिंह शामिल हुए.

महाविद्यालय 30 से होगा संचालित : इधर महाविद्यालय की नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य विद्या सिंह ने बताया कि 30 सितंबर से महाविद्यालय अपने निर्धारित समय प्रातः 10:00 बजे से सुचारू रूप से संचालित होगा. सभी कर्मियों ने शासी निकाय के निर्णय का स्वागत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग सभी कर्मी उपस्थित थे.

उपस्थित लोग : मौके पर विद्या सिंह, दिनेश कुमार सिंह,निखिल रंजन,अंजू सिंह,विवेक विभूति, कृष्ण मुरारी सिंह, अरविंद प्रसाद गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, गौरी सिंह,राजीब अहमद,मदन सिंह, इन्द्र शेखर पाण्डेय, ज्योति सिंह, विजय ठाकुर, विकाश प्रताप देव,परवेज अंसारी, विक्की गुप्ता,ज्योति सिंह, कुमारी पूजा सिंह, राम व्यास पाण्डेय, गंगेश्वर राम, विजय ठाकुर, विद्या कुमारी, राकेश रौशन कुमार, उदय शर्मा व उपेन्द्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें