17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, डीजे पर प्रतिबंध

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने भूमि विवाद निपटारा कैंप, दशहरा त्योहार, खनन एवं मद्य निषेध से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाहरणालय सभागार हुई.

संवाददाता ,सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने भूमि विवाद निपटारा कैंप, दशहरा त्योहार, खनन एवं मद्य निषेध से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाहरणालय सभागार हुई. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद निपटारा कैंप जो कि अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से सभी अंचलों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाती है, उस कैंप की कार्यवाही उसी दिन पोर्टल पर निश्चित रूप से एंट्री करें, . दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी व जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दे. सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरते. संबंधित सभी पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का भी निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल एवं विसर्जन जुलूस हेतु लाइसेंस अनिवार्य है. पर्व के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के भी निर्देश दिया. आवश्यक प्रीवेंटिव एक्शन लेने हेतु 107, 126 व सीसीए के तहत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. बांड डाउन निश्चित रूप से करवाने का निर्देश दिया. मूर्ति एवं पंडाल की ऊंचाई नियमानुसार ही रखने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी पूजा समितियां के साथ बैठक अवश्य कर लें और लाइसेंस के अनुसार दिए गए रूट का भौतिक सत्यापन भी कर लें. पूजा पंडाल का भ्रमण कर निकासी द्वार को निश्चित रूप से देखने का निर्देश दिया. पूजा पंडाल के आयोजनकर्ताओं से फायर सेफ्टी, स्वच्छता एवं मजबूती से संबंधित प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. सभी थाना-प्रखंड स्तर पर, दोनों अनुमंडल स्तर पर एवं जिलास्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने हेतु भी निदेशित किया. वहीं खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला में बालू के अवैध खनन, ट्रांसपोर्टेशन एवं ओवरलोडिंग वाहनों को सख्ती से जांच करें. खनन विभाग एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से उस पर जुर्माना करें. साथ ही वाहन को ज़ब्त एवं एफआईआर दर्ज करवाने की भी कार्रवाई करें. मद्य निषेध की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सख्ती से चेकिंग करने का निर्देश दिया. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें. छोटी-छोटी घटनाओं को भी नजर अंदाज न हीं करें और स-समय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कहा अभी से पूजा पंडाल का निरीक्षण प्रारंभ कर दें, किसी भी पूजा समिति द्वारा विसर्जन जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकाला जाए इसे हर हाल में सुनिश्चित करावें. पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में मद्य निषेध हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें