15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा उत्सव के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

टाउन हॉल में कला, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला युवा उत्सव 2024 का समापन शनिवार को हो गया.

सीवान. टाउन हॉल में कला, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला युवा उत्सव 2024 का समापन शनिवार को हो गया. युवा उत्सव के दौरान तीन दिनों तक कई तरह की स्पर्धा आयोजित की गई. जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. समापन सत्र के मुख्य अतिथि डीडीसी मुकेश कुमार रहे. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अशोक पांडेय भी उपस्थित रहे. जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला के युवाओं के सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, उनके कलात्मक अभिरुचि को जागृत करने के लिए, राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए उन्हें ऊर्जस्वित और प्रेरित करने के लिए जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के दौरान समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गीत, समूह लोक गीत, मूर्तिकला, चित्रकला, फोटोग्राफी, कत्थक नृत्य, शास्त्रीय वादन, भाषण, कहानी, कविता लेखन, लघु नाटक, शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत की प्रतिस्पर्धायें आयोजित की गई. निर्णायक मंडल के नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार, जिला सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पांडेय रहे. निर्णय के लिए मानदंडों के संदर्भ में एक स्तरीय एसओपी का निर्माण किया गया था. मंच संचालन का दायित्व मोनिका कुमारी और उदयशंकर सिंह ने किया. मौके पर चंद्रजीत वर्मा, तेजनाथ साह, श्वेता श्रीवास्तव, तप्ती वर्मा, राम किशुन अकेला, ध्रुव कुमार मिश्र, राकेश कुमार राम, चंदन श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार, श्वेता दास, देवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें