15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAJIPUR NEWS : पातेपुर में चोर की लोगों ने की पिटाई, पुलिस से नोकझोंक

HAJIPUR NEWS : पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर बाजार स्थित खाद दुकान में चोरी करने के बाद चोरी का सामान बेचते एक चोर को दुकानदारों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पर से लोगों की नोकझोंक भी हुई.

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर बाजार स्थित खाद दुकान में चोरी करने के बाद चोरी का सामान बेचते एक चोर को दुकानदारों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. चोर के पकड़ जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोगाें की भीड़ जुट गयी. इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पातेपुर थाने की पुलिस तथा डायल 112 की पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस के साथ डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान चोर को लोगों की भीड़ से बचाने में पुलिस के पसीने छूट गये. दुकानदार एवं पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि पुलिस चोर को किसी तरह अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने ले आयी, जहां से उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात बाजार के खाद दुकानदार लालदेव सिंह की दुकान से लगभग 20 हजार रुपये की कीटनाशक दवा आदि की चोरी हो गयी थी. सुबह में दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने आसपास के दुकानदारों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस को सूचना देने की तैयारी कर ही रहे थे कि पता चला कि एक चोर चोरी का सामान बेचने बाजार में आया हुआ है. दुकानदार ने मौके पर पहुंच कर सामान की पहचान कर ली, जिसके बाद लोगों ने चोर को पकड़ लिया ओर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान लोगों तथा पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हो गयी. हालांकि पुलिस ने लोगों की भीड़ से चोर को बचाकर थाने भेज दिया. पकड़ा गया चोर बाजार से मलिकाना टोला का रहने वाला बताया गया है.

तीन दिनों से दुकानों में कर रहा था चोरी

पकड़े गये चोर ने पिछले तीन दिनों से बाजार के दुकानों में छोटी मोटी चोरी करने की बात स्वीकार की है. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि चोरी की शिकायत करने पर पुलिस लोगों को प्राथमिकी दर्ज कराने से मना कर डांट-फटकार कर थाने से भगा देती थी. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी उक्त चोर को पकड़ कर कई बार पुलिस के हवाले किया गया था, लेकिन पुलिस उसे जेल भेजने की जगह उसे बार-बार थाने से छोड़ देती है, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति अविश्वास तथा आक्रोश पनप रहा है.

पुलिस पर धमकी देने का आरोप

पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया है कि दुकान में चोरी के बाद पकड़े गये चोर की पिटाई के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में छापेमारी कराने तथा केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी है, जिससे लोग आक्रोशित हो गये तथा जमकर हल्ला व प्रदर्शन करने लगे. बाजार के दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बाजार में सुरक्षा के नाम पर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है. पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण आये दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बताया गया कि पुलिस की शिथिलता के कारण ही थाने से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थान के पास एक सप्ताह पूर्व ही एक घर में लाखों के सामान की चोरी हो गयी थी.

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बाजार स्थित एक दुकान में चोरी करते एक चोर को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया है. चोर को पुलिस अभिरक्षा में थाना में रखा गया है. इस मामले में दुकानदार को आवेदन देने के लिए कहा गया था. दुकानदार ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन नहीं मिलने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें