नासरीगंज. ना गांव से पुलिस ने 12 चक्का ट्रक से 303 लीटर शराब शुक्रवार को जब्त की. वहीं, इस कांड में शराब को ठिकाना लगाने के लिए स्कॉर्पियो से चल रहे चालक व एक लाइनर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मौना सड़क पर खड़े एक ट्रक की तलाशी ली गयी, जिसमें 330 लीटर शराब बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि ट्रक के पास चार लोग खड़े थे. ट्रक के समीप बीआर जीरो टू पीए 3538 स्कॉर्पियो खड़ी थी. पुलिस को देख सभी भागने लगे. खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ा गया, जिसमें एक ट्रक चालक उतर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सुरहुपुर गांव के निवासी अरुण यादव व लाइनर स्कॉर्पियो चालक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब गांव निवासी राजू पाल है. कार्रवाई में एसआई सुनील कुमार, बैजनाथ कुमार, पीएसआइ सुबोध कुमार, शबनम कुमारी, रूपम कुमारी, पीटीसी अश्वनी कुमार, ड्राइवर नेसार अहमद, अंजय कुमार, पीएसआइ राहुल कुमार, एएसआइ विनोद कुमार, पुलिस कर्मी सुजीत कुमार, अर्चना कुमाथाना क्षेत्र के राजपुर-नासरीगंज मुख्य पथ पर मौरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है