23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इओ करते हैं मनमानी व कार्यालय से रहते हैं गायब : जुगनू देवी

स्थानीय नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के विरोध में मुख्य पार्षद जुगनू देवी के नेतृत्व में पार्षदों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी किया गया.

शाहपुर.

स्थानीय नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के विरोध में मुख्य पार्षद जुगनू देवी के नेतृत्व में पार्षदों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी किया गया. शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय के मेन गेट में शनिवार की दोपहर अचानक मुख्य पार्षद ने तालाबंद कर मेनगेट के आगे पार्षदों के साथ बैठ गयी. तालाबंदी के समय कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय के भीतर ही थे. मुख्य पार्षद के द्वारा बताया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय नहीं आने एवं मनमानी करने को लेकर यह तालाबंदी की गयी है. क्योंकि कार्यपालक पदाधिकारी लगातार कार्यालय से गायब रहते हैं. जिसके कारण नगर पंचायत में विकास के कार्य बाधित होता है. साथ ही आम जनता को कई तरह की परेशानियां होती है. वहीं हर कार्य में मनमानी किया करते हैं. जिसको लेकर पार्षदों में आक्रोश भी है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नेशान्त आलम द्वारा बताया गया कि मुख्य पार्षद द्वारा तालाबंदी किया गया था. लेकिन पता नहीं कैसे मनमानी की बातें हो रही है. सब कुछ ठीक हो जायेगा. समन्वय स्थापित कर विकास का कार्य किया जायेगा. तालाबंदी में वार्ड पार्षद संजय कुमार चतुर्वेदी, मो शाहीद अनवर उर्फ सागीर साह, मनोज पासवान, देवान्ति देवी शामिल रही.

बाइक चोरी करते हुए दो उच्चके गिरफ्तार, भेजे गये जेल : शाहपुर.

थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के पुरानी बाजार में बाइक चोरी करते हुए दो उच्चकों को लोगों ने पकड़ लिया. साथ ही इसकी सूचना शाहपुर थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस बल दोनों उच्चको को गिरफ्तार कर थाने लायी. थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि दोनों उच्चके बिहिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसमें एक का नाम गुडेश्वर यादव मोतीरामपुर का रहने वाला है. जबकि दूसरा हिमांशु कुमार सिंह अमराई नवादा गांव का रहने वाला है. दोनों ही उच्च को कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें