22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:वज्रपात के झटका से महिला गिरी, कई घरों के बिजली उपकरण जले

Giridih News:गावां थाना क्षेत्र के पछियारीडीह में शनिवार को वज्रपात की झटका से एक महिला घायल होकर गिर गय. उसे इलाज के लिए गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गावां. गावां थाना क्षेत्र के पछियारीडीह में शनिवार को वज्रपात की झटका से एक महिला घायल होकर गिर गय. उसे इलाज के लिए गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया. पछियारीडीह निवासी मोहनी देवी पति लालो यादव (48) अपने घर के बाहर गेट के पास बैठी हुई थी. इसी बीच तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. इसका झटका लगने से वह गिरकर घायल हो गयी. घटना की सूचना पर जिप सदस्य पवन चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. इसके अलावा हरनी और लखेकूरा में वज्रपात से एक दर्जन से अधिक घरों में लगा मीटर, पंखा, सर्विस तार आदि जल गये. वहीं, हरनी सरकारी स्कूल में वज्रपात की झटके से एक छात्रा गिर गयी. उसके पैर में चोट लगी है. सूचना पर उसके परिजन स्कूल पहुंचे और इलाज के लिए ले गये.

वज्रपात से नौ पशुओं की मौत

राजधनवार.

बारिश के दौरान शनिवार को वज्रपात होने से धनवार के जोरासीमर जंगल में चर रहे नौ पशुओं की मौत हो गयी. सभी पशु चित्तरडीह के किसानों के थे. चित्तरडीह पंचायत के पंसस रंजीत साव ने बताया कि मवेशी प्रतिदिन की भांति जंगल में चर रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुई. इसमें नारायण साव, नारायण भगत व रविंद्र साव के दो-दो बैल, नंदलाल साव का एक गाय व एक बैल, पप्पू साव के एक गाय की मौत हुई है. कहा कि किसान बैल के सहारे ही खेती करते थे. कुछ ही दिनों में आलू सरसों आदि बोने का समय आने वाला है. आगे खेती की चिंता किसानो को सता रही है. उन्होंने अधिकारियों से भुक्तभोगी किसानों को सहायता दिलाने की मांग की है.

ठनका गिरने से एक घायल

देवरी.

देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में शनिवार को ठनका की चपेट में आकर गांव के श्यामादेव राय का अठारह वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार घायल हो गया. परिजनों ने उसे जलखलियोडीह स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पहुंचाया. यहां उसका उपचार किया गया. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को करीब चार बजे शाम में रुपेश अपने घर के पास अवस्थित पशु शेड में मवेशियों को चारा दे रहा था. उसी समय अचानक जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली की चपेट में आकर वह घायल हो गया. इधर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें