बोकारो, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के आह्वान पर शनिवार को बीएसएल के कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला. सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर बीएसएल कर्मी सड़क पर उतरे. जुलूस मजदूर मैदान सेक्टर चार से निकल कर प्रशासनिक भवन पर पहुंच कर सभा के बाद समाप्त हुआ. बीएसएल कर्मी क्रूड स्टील व एबिटा आधारित प्रोडक्शन रिलेटेड पे को लागू करने की मांग कर रहे है. इसके अनुसर, एक लाख 87 हजार रुपये प्रोडक्शन रिलेटेड पे की राशि तय हो रही है. बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रोडक्शन व एबिटा बढ़ते जा रहा है. लेकिन, कर्मियों को उनका हक व अधिकार तक नहीं मिल रहा है. कर्मियों को सम्मानजनक बोनस भी नहीं मिल रहा है. प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागू नहीं हुआ तो बीएसएल में हड़ताल होगी. प्रोडक्शन रिलेटेड पे कर्मियों का हक है. इसे लेकर रहेंगे. बीएकेएस महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि पहले वेज रिवीजन में लेट-लतीफी, इसके बाद एरियर में धांधली और अब बोनस में धांधली…कर्मी अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. एनजेसीएस व पुरानी यूनियन नेताओं ने निजी लाभ के लिए कर्मचारियों के मुद्दों को बंधक रख दिया है. उपाध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि हम वेज रिवीजन में धांधली पर कोर्ट गये है. आगे बोनस धांधली, हाउस पर्क्युजीट, डी ग्रेडेशन, अधिकारियों के बराबर छुट्टी पर भी कोर्ट जायेंगे. ग्रेट प्लेस टू वर्क वाली कंपनी में भेदभाव नहीं चलेगा.
प्लांट के नौ प्रमुख विभागों में विरोध-प्रदर्शन कर चुकी है यूनियन
यहां उल्लेख्नीय है कि प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागू करने की मांग को लेकर यूनियन की ओर से आंदोलन के पहले चरण में प्लांट के नौ प्रमुख विभाग यथा धमन भट्टी, कोक ओवन, सिंटर प्लांट, एसएमएस 2 और सीसीएस, एसएमएस 1, हॉट स्ट्रीप मील, सीआरएम 3 , सीआरएम 1 और 2 , एचआरसीएफ के सीजीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. आंदोलन के दूसरे चरण में शनिवार को मशाल जुलूस निकाला गया. प्लांट में विभागों में विरोध-प्रदर्शन की तरह मशाल जुलूस को भी खूब सपोर्ट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है