कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के वार्ड चार में एक विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. कोढ़ा पुलिस पदाधिकारी सदल बल की साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. विवाहिता 21 वर्षीय बेबी देवी का विवाह करीब दो साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ फुलवरिया निवासी फुलचंद सिंह के साथ हुई थी. परिजनों ने बताया कि मृतका बेवी देवी के माता-पिता पूर्व में ही देहांत हो चुका है. उसके मामा ने वेबी की शादी फुलवरिया में कराया था. घटना घटित होने के बाद इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी गयी. मायके वाले के पक्षों का कहना था. बेबी देवी की मृत्यु पारिवारिक अंतर कलह के कारण हुई है. हालांकि मृतक के ससुराल वाले ने आत्महत्या करने की बात कर रहे थे. बहरहाल जो भी हो पोस्टमार्टम के बाद एवं पुलिस अनुसंधान के बाद सब कुछ खुलासा हो पायेगा की हत्या है या आत्महत्या है. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी पूरी घटना के साथ सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतिका बेवी देवी पूर्णिया जिला अंतर्गत बनमनखी थाना क्षेत्र के सोहराय ग्राम की रहने वाली थी. जिसका विवाह दो वर्ष पूर्व फुलवरिया में हुई थी. बकौल परिजन अभी विवाहिता को कोई संतान नहीं था. मृतका के शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के ससुराल पक्ष वमायके पक्ष वालों के बीच शव लेकर अंतिम संस्कार करने को लेकर तकरार हो रहे थे. सूचना के बाद पुलिस अवर निरीक्षक समरजीत कुमार सदलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया बुझाया तथा शव को मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मृतक के मायके वाले के तरफ से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आगे अगर आवेदन प्राप्त होता है तो विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. मृतका के मायके के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है