21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने बाढ़ पीड़ितों ने समस्या की साझा, सुविधा देने की मांग

बैठक कर बाढ़ से उत्तन्न हालात पर की गयी चर्चा

अमदाबाद. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ एवं एसडीपीओ मनोज कुमार ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी एवं राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बाढ़ के दौरान चल रहे सामुदायिक रसोई एवं बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पॉलीथिन वितरण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान एसडीएम एवं एसडीपीओ ने दुर्गापुर में चल रहे सामुदायिक रसोई का जायजा लिया. बैठक के बाद अंचल परिसर में दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवारों ने मनिहारी एसडीएम से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया. दुर्गा देवी, मोसमात सरस्वती देवी, रूकमणि देवी, अनीता देवी, उल्फी देवी आदि बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने एसडीएम एवं एसडीपीओ से कहा कि एक महीना से बाढ़ का पानी झेल रहे हैं. पॉलीथिन शीट नहीं मिला है. किसी प्रकार का बाढ़ राहत सुविधा नहीं मिल रहा है. मौके पर एसडीएम ने अंचलाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि गंगा महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. जिससे मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड के करीब 20 पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ को देखते हुए अमदाबाद प्रखंड में 40 से अधिक सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. 25 से 26 हजार लोग प्रतिदिन सामुदायिक रसोई में भोजन कर रहे हैं. आवागमन को लेकर तेरह स्थानों पर नाव का परिचालन किया जा रहा है. आवश्यकता अनुसार नाव की संख्या व सामुदायिक रसोई की संख्या और बढ़ाया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि गंगा और महानंदा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने की संभावना है. लोगों से सतर्क रहने एवं उच्च स्थलों पर सरल लेने की अपील की है. मौके पर अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी एवं राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, मुखिया तारिक अनवर, जयप्रकाश यादव, मुखिया प्रतिनिधि जमाल आलम, अब्दुल बारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें