18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग पांच लाख तक का करा सकेंगे नि:शुल्क इलाज: सीएस

युष्मान ई-गोल्डन कार्ड बनवाने को किया प्रेरित

जमुई. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज का लाभ उठा सकते हैं. इसे केंद्र सरकार के कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए बुजुर्गों को आयुष्मान ई-गोल्डन कार्ड बनवाना होगा. कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों की पहचान आधार कार्ड के अनुसार की जायेगी. सरकार के इस फैसले से किसी भी सामाजिक और आर्थिक स्थिति से आने वाले 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग योजना का लाभ ले सकते हैं. सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी सहित दिल और किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों का भी इलाज किया जाता है. इस योजना के तहत हर छोटी से बड़ी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं इसके अलावा कोरोना और मोतियाबिंद का भी इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कराया जा सकता है. डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि इस योजना के पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान भारत कार्ड बना हुआ है तो योजना के अंतर्गत लिस्टेड अस्पतालों में कैश लेस और पेपरलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. यदि लाभुक अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसे बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है. इसमें लाभुकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. 70 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोग नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल से घर बैठे आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मोबाइल से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी लाॅग इन करना होगा. जिस लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं उसके नाम के सामने एक्शन के बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर के ओटीपी की मदद से वेरीफाई करना होगा. जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बन जायेगा.

पात्र लाभार्थियों के लिए किया जा रहा है नया कार्ड जारी

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रणव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जायेगा. अगर वरिष्ठ नागरिक वर्तमान में किसी भी स्वास्थ्य योजना के तहत कवर ले रहे हैं, तो उनके पास आयुष्मान भारत में स्विच करने का ऑप्शन होगा. 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटिजन, चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, सभी बुजुर्ग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे.

योजना को बुजुर्गों ने सराहा

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के पांच लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की इस योजना की सराहना शहर के बुजुर्गों ने की है. महाराजगंज निवासी बुजुर्ग सुरेंद्र प्रसाद भगत ने कहा कि केंद्र सरकार की यह स्कीम 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वैसे बुजुर्गों के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने बताया कि 70 वर्ष की उम्र पूरा करने के बाद बुजुर्ग बुढ़ापे में असहाय महसूस कर रहे होते हैं और रुपये की तंगी से भी बहुत सारे बुजुर्ग इलाज करवाने में सक्षम नहीं होते है, वैसे बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार की यह स्कीम राहत देने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें