Jeevika gave life to rural women: मोहनपुर : ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति बदलने में जीविका बड़ी भूमिका निभा रही है. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है. जीविका के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न हो रही है. सामाजिक शैक्षणिक स्थिति में सुधार हो रही है. जीविका ने बदल दी ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी. यह बातें शनिवार को क्षेत्रीय समन्वयक इंद्र कुमार कांति ने कहीं. वह शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड मोहनपुर की जीविका दीदियों के द्वारा मनाई जा रही प्रथम वार्षिक आमसभा में बोल रहे थे. वार्षिक आमसभा का उद्घाटन प्रखंड मेटर प्रशांत कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी जितेंद्र कुमार, बीपीएम अनिमेष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जीविका ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह में जोड़कर आगे बढ़ाने में सहयोग करती है. शक्ति जीविका समिति की वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रगति रिपोर्ट भी रखी गई. साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष की रूपरेखा तैयार की गई. इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक मिथिलेश कुमार, सुधाकर प्रसाद, पिंटू पासवान, अन्नपूर्णा कुमारी, रेणु कुमारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है