29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर 75 पल्ली के मंडप में दिखेगा देहाती सौंदर्यबोध

कमेटी के मंडप में इस वर्ष कोलकाता की स्थायी भावना और विकसित होती संस्कृति से जुड़े दृश्यों को दर्शाया गया है.

कोलकाता. भवानीपुर 75 पल्ली दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष अपने हीरक जयंती के आयोजन में ‘तोबुओ तोमार काचे आमार हृदय’ नामक एक जीवंत थीम के साथ दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन कर रहा है. कमेटी के मंडप में इस वर्ष कोलकाता की स्थायी भावना और विकसित होती संस्कृति से जुड़े दृश्यों को दर्शाया गया है. प्रसिद्ध कलाकार शिवशंकर दास द्वारा तैयार की गयी थीम पर आधारित इस उत्सव में एक भव्य मंडप होगा, जिसमें लोहे और एस्बेस्टस शीट जैसी पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करते हुए एक देहाती सौंदर्यबोध को दर्शाया गया है. इस मंडप की कलात्मक दृष्टि को विश्व प्रसिद्ध कलाकार सनातन डिंडा द्वारा जटिल मूर्ति डिजाइन द्वारा किया गया है, जो परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण सुनिश्चित करता है. कवि जीबनानंद दास के शब्दों में, “तोबुओ तोमार काचे आमार हृदय ” (फिर भी मेरा दिल तुम्हारे साथ है) कोलकाता के निवासियों की भावनाओं के साथ प्रतिध्वनित है, जो अपने जीवंत शहर में खुद की पहचान स्थापित कर पाते हैं. क्लब के सचिव सुबीर दास ने कहा कि हम इस वर्ष भवानीपुर 75 पल्ली दुर्गापूजा कमेटी के आयोजन की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह पल हमें हमारे राज्य की उस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाती है, जिसने हमेशा हमें आपस में एक दूसरे को एक समुदाय में बांधकर रखना और रहना सिखाया है. हमारा विषय ‘तोबुओ तोमार काचे आमार हृदय’ कोलकाता के प्रति हमारे प्रेम के सार को खूबसूरती से दर्शाता है, यह एक ऐसा शहर है, जिसने अनगिनत परिवर्तन देखे हैं, फिर भी हमारी पहचान का एक प्रिय हिस्सा बना हुआ है. इस वर्ष हमारा लक्ष्य परंपरा को आधुनिकता के साथ मिलाना है. शिवशंकर दास और सनातन डिंडा की कलात्मकता के माध्यम से हम एक ऐसा अनुभव बनाने की उम्मीद करते हैं जो हर आगंतुक के साथ प्रतिध्वनित हो और हमारे प्यारे शहर के साथ उनके जुड़ाव को उनके हृदय में फिर से जगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें