कोलकाता. न्यूटाउन स्थित एक गैर सरकारी विश्वविद्यालय के सेकेंड ईयर के छात्र गौरव दत्त (20) की खुदकुशी करने के मामले की जांच में जुटी विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका दोस्तों के साथ विवाद हुआ था. लेकिन विवाद किस वजह से हुआ था, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. दूसरी ओर, यह भी बताया जा रहा है कि किसी युवती से प्रेम प्रसंग को लेकर भी विवाद हुआ था, जिसे लेकर छात्र ने खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है. मालूम रहे कि सॉल्टलेक के एफएफ ब्लॉक में सिचाई आवासन निवासी 20 वर्षीय गौरव दत्त का आवासन के नीचे लहूलुहान शव मिला था. बाद में पता चला कि उसने छत से छलांग लगाकर खुदकुशी की है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यूनिवर्सिटी में कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि गौरव तनाव में था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है