17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने लक्ष्य पर फोकस करें छात्र : जस्टिस दशाधिकारी

कार्यक्रम में हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कोलकाता के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि एनइपी 2020 की शुरुआत के बाद, शिक्षा क्षेत्र में बहु-विषयक दृष्टिकोण शामिल किया गया है.

कोलकाता. हेरिटेज लॉ कॉलेज के छात्रों का इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘कॉनकॉर्ड 2024’ कैंपस में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अशोक कुमार दशाधिकारी और हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामल कुमार सरकार उपस्थित रहे. मौके पर न्यायमूर्ति अशोक कुमार दशाधिकारी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर फोकस करने व निकट भविष्य में लॉ स्नातक के रूप में आने वालीं चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ करने की प्रेरणा दी. अधिवक्ता श्यामा कुमार सरकार ने उनके द्वारा संभाले गये कुछ व्यावहारिक मामलों के बारे में छात्रों से चर्चा की और बताया कि कैसे कानून स्नातक कानूनी शिक्षा के कुछ व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं. कॉनकॉर्ड में डिजिटल स्वच्छता, जीवन कौशल सत्र और अन्य कई मसलों पर आर्थर कार्डोजो, जयदीप दासगुप्ता, ब्रह्मकुमारी संस्था से बीके सिस्टर अस्मिता, ब्रह्माकुमारी, ऑस्ट्रेलिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर चार्ल्स हॉग जैसे विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे. उद्घाटन सत्र के बाद स्नातक दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहां विशिष्ट अतिथियों द्वारा हाल ही में स्नातक हुए छात्रों को डिग्री प्रमाण पत्र सौंपे गये. कार्यक्रम में हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कोलकाता के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि एनइपी 2020 की शुरुआत के बाद, शिक्षा क्षेत्र में बहु-विषयक दृष्टिकोण शामिल किया गया है. उन्होंने कहा : मुझे यकीन है कि यह कानूनी शिक्षा पर भी लागू होता है और हेरिटेज लॉ कॉलेज में हम छात्रों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए इस दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करते हैं. यहां लॉ विशेषज्ञों के सत्र से छात्र काफी लाभान्वित होंगे. हेरिटेज लॉ कॉलेज के निदेशक प्रो एसएस चटर्जी ने कहा : हेरिटेज लॉ कॉलेज ने 2015 में 66 छात्रों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और अब संस्थान में 700 से अधिक छात्र हैं. इन नौ वर्षों में संस्थान ने अभूतपूर्व विकास किया है, जिससे छात्र ग्लोबल स्तर के सिटिजन बन सकते हैं. हमारी कोशिश है कि छात्र सफल लॉ एक्सपर्ट बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें