रांची : नामकुम के नये अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार ने शनिवार दोपहर कार्यालय का ताला तोड़ कर प्रभार ग्रहण कर लिया. यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही घटना का वीडियो भी वायरल है. घटना के बाबत नये सीओ ने कहा कि यहां से स्थानांतरित सीओ प्रभात भूषण ने दोपहर 2:00 बजे तक प्रभार देने की बात कही थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे. ऐसे में दोपहर 2:30 बजे उन्होंने उपस्थित कर्मी को ताला तोड़ने का आदेश दे दिया. कर्मी ने पत्थर की सहायता से ताला तोड़ दिया, जिसके बाद राम प्रवेश कुमार ने सीओ का प्रभार ग्रहण कर लिया.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिये जांच के आदेश
इधर, ताला तोड़ कर प्रभार लेने के मामले को रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को स्थल जांच कर 24 घंटे के अंदर दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. गौरतलब है कि 27 सितंबर की शाम ही अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी. इसके तहत राम प्रवेश कुमार का तबादला कोडरमा सदर के अंचल अधिकारी से रांची के नामकुम सीओ के रूप में किया गया था. वहीं, नामकुम के अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह का तबादला मारगोमुंडा देवघर के सीओ के रूप में किया गया था.
नये सीओ ने कहा : उपायुक्त को दे दी थी जानकारी
इस संबंध में नामकुम अंचल के नये सीओ राम प्रवेश कुमार ने कहा कि अंचल कार्यालय का ताला तोड़ने से पहले उन्होंने उपायुक्त को जानकारी देते हुए प्रभार ग्रहण करने की अनुमति ले ली थी.
राम प्रवेश कुमार, नामकुम अंचल
स्थानांतरित सीओ बोले : इस घटना से स्तब्ध हूं
घटना के कुछ देर बाद ही यहां से स्थानांतरित हुए सीओ प्रभात भूषण सिंह कार्यालय पहुंच गये. घटना के संबंध में उन्होंने कहा : मेरे चार्ज सौंपने से पहले ही नये सीओ ने ताला तोड़कर प्रभार ले लिया है. उनके इस कदम से स्तब्ध हूं.
प्रभात भूषण, स्थानांतरित सीओ
Also Read: रांची में जाम से मिलेगी मुक्ति, कांटाटोली फ्लाई ओवर का काम अंतिम चरण में, इस दिन से शुरु होगा आवागमन