15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IFFA 2024: बेस्ट एक्टर के अवार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग, रणबीर- एसआरके के फैन्स आए आमने-सामने

IFFA 2024 में एसआरके को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलने पर रणबीर कपूर के फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया, बेस्ट एक्टर की लड़ाई ने फैंस को आमने-सामने ला दिया.

IFFA 2024 के स्टेज पर एक बार फिर से सितारों का जलवा देखने को मिला. शाहरुख खान और बॉबी देओल ने बेस्ट एक्टर के अवार्ड अपने नाम किए, लेकिन ये फैंस को बिल्कुल हजम नहीं हुआ. खासकर जब रणबीर कपूर के फैंस ने सोशल मीडिया पर एसआरके की जीत को लेकर गुस्सा जाहिर किया. फैंस का कहना था कि इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड तो रणबीर कपूर को मिलना चाहिए था, जिन्होंने फिल्म एनिमल में ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दी थी.

बॉबी देओल का इमोशनल मोमेंट

स्टेज पर सबसे इमोशनल मोमेंट तब देखने को मिला जब बॉबी देओल को बेस्ट एक्टर नेगेटिव रोल का अवार्ड दिया गया. उन्होंने एनिमल में अबरार हक का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था. जैसे ही उन्हें अवार्ड मिला, बॉबी इमोशनल हो गए, और उनकी आंखों में आंसू आ गए. उनकी पत्नी तान्या देओल ने उन्हें किस करते हुए स्टेज तक भेजा, और ऑडियंस ने भी उनकी जीत पर जमकर तालियां बजाईं. बॉबी ने भी अपने आइकॉनिक डांस स्टेप के साथ माहौल को और मजेदार बना दिया.

Iffa 2024
Iffa 2024

एसआरके के लिए मिली ट्रोलिंग

हालांकि, शाहरुख खान की बेस्ट एक्टर के लिए जीत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल देखने को मिला. जवान के लिए एसआरके को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिए जाने पर कई फैंस खुश नहीं थे, और उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर इस अवार्ड के ज्यादा हकदार थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, लॉजिक क्या है बेस्ट एक्टर फिल्म अवार्ड एनिमल को और बेस्ट एक्टर का अवार्ड एसआरके को देने का? एसआरके का परफॉर्मेंस तत्ती था, और रणबीर कपूर का एनीमल में रौद्र रूप था.

एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, इसलिए तो एसआरके ने होस्ट किया था, ताकि बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिल जाए. असली हकदार तो विक्रांत मस्से या रणबीर कपूर थे.

रणबीर ने किया शो मिस

रणबीर कपूर  जिन्होंने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ अवार्ड शो को मिस किया. इस वजह से उनके फैंस का गुस्सा और भी बढ़ गया है, क्योंकि वो मानते हैं कि रणबीर की परफॉर्मेंस एनिमल  में एसआरके की जवान से कहीं बेहतर थी.

आपकी राय क्या है? 

अब सवाल ये उठता है कि इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे मिलना चाहिए था— रणबीर कपूर या शाह रुख खान?

एनिमल vs जवान 

अगर दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परफार्मेंस की करे तो रणबीर कपूर की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड  ₹917.82 करोड़ की कमाई की थी वही शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर जवान ने कई रिकॉर्ड बनाते hue वर्ल्ड वाइड ₹1,148.32 करोड़ की कलेक्शन की थी.

Also read:सलमान खान का ईद रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे रणबीर, आलिया और विक्की, भंसाली की लव एंड वॉर से होगा धमाका

Also read:रणबीर कपूर के दिल की बातें, क्यों डरते थे पिता से और कैसे बचपन की यादें बनीं डर का कारण

Also read:रणबीर के साथ लक्ष्मण के रूप में कौन दिखेगा, नया चेहरा करने जा रहा है डेब्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें