पूर्णिया. सहकारिता विभाग ने धान खरीद के बाद संबंधित पैक्सों द्वारा विभाग को चावल की आपूर्ति नहीं किये जाने के मामले में अब कड़ा रुख इख्तियार करने का निर्णय लिया है. इसके तहत डिफॉल्टर समितियों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कुर्की जब्ती तक किये जाने का फैसला लिया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार चावल जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक निर्धारित है. जिले में अभी लगभग 32 लॉट चावल जमा करना शेष है. जिसमें सबसे ज्यादा अमौर प्रखंड अंतर्गत झौआरी पैक्स अध्यक्ष (मो सरवर) द्वारा 12.4 लॉट चावल जमा करना शेष है. विभागीय निदेश के आलोक में झौआरी पैक्स अध्यक्ष/ प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है एवं राशि की वसूली के लिए विभागीय प्रक्रिया की जा रही है. इसके अलावा के. नगर प्रखंड के जगनी पैक्स (अध्यक्ष अखिलेश मेहता) में 8.5 लॉट एवं मजरा पैक्स (अध्यक्ष प्रकाश भारती) में 2.3 लॉट चावल जमा करना शेष है. भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत सुपौली पैक्स में 2.1 लॉट, रघुनाथपुर पैक्स में 2.1 लॉट एवं श्रीपुर मिलिक 2.1 लॉट चावल जमा कराना शेष है. रुपौली प्रखंड अंतर्गत 1.3 लॉट चावल जमा कराना शेष है. बनमनखी प्रखंड के हरीमूढ़ी पैक्स 1.1 लॉट चावल जमा करना अभी भी शेष है. मिली जानकारी के अनुसार विभागीय पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि ससमय चावल जमा नहीं होने पर पैक्स के अध्यक्ष/ प्रबंधक पर धान गबन को मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा एवं राशि की वसूली के लिए विभाग द्वारा समिति पर अवार्ड एवं नीलाम-पत्र दायर किया जाएगा साथ ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है