21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से हालात भयावह, पीडब्ल्यूडी सड़क पर बह रहा पानी

घरों में घुसा पानी, लोग परेशान

फोटो-13- जोकीहाट के जहानपुर गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क पर बह रहा पानी. प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति दूसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है. खासकर पूर्वी क्षेत्र में कनकई नदी में आयी बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानों के सारे सपने बाढ़ में डूब गये हैं. खेतों में धान की हरी फसल देखकर किसानों के चेहरे खुशी से खिले थे. लेकिन कनकई नदी की बाढ़ से घरों में पानी प्रवेश कर जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. सबसे अधिक क्षति बाढ़ से केसर्रा पंचायत के डकैता, मजकुरी, जहानपुर, सतघरा, खुट्टी, बैरगाछी, हरदार, कजलेटा, पिपरा, खोना, भेलागंज, नौआ ननकार, रानी, बारा इस्तबरार, मालछड़ी बहारबाडी, ललुवाबाड़ी, दभड़ा, गिरदा, पूर्वी चकई में हुई है. थाकी बांध टूटने के बाद कनकई नदी का पानी भटनिया, थाकी होकर जहानपुर बैरगाछी के रास्ते दर्जनों गांवों में पानी फैला हुआ है. सडकों पर तेज धार चल रहा है. पशुपालक चार दिनों से मवेशियों के चारे के लिये चिंतित हैं. उधर बकरा व परमान नदियों के बाढ़ से भी फसल की बर्बादी गैरकी, मटियारी, तारण, भगवानपुर, भंसिया, चीरह पंचायत में हुई है.किसानों ने जिला प्रशासन से फसल मुआवजा देने की मांग की है. ————————————————— एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा फोटो-14- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते एसडीएम व अन्य. प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल के पहाड़ी इलाकों में व तराई क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से नेपाल से बहने वाली नदियों में पानी का दबाव बढ़ने से सीमावर्ती शहर जोगबनी के निचली इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में फैल गया. जोगबनी के पश्चिमी भाग में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी फैल जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. नेपाल से बहने वाली परमान व केशलय नदी में आई पानी की उफान ने जोगबनी के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया. टिकुलिया, हाजी मोहल्ला, खजूरबाड़ी, पुरानी जोगबनी, भीमसैना, घुसकी , कोचागमा के ऋषिदेव टोला, हाजीगंज के साथ साथ बघुआ, निरपुर , पिपरा, कुशमहा जैसे पूर्वी इलाको में भी लोग बाढ़ से प्रभावित हुए. लोगों के घरों में पानी घुसने से लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर आश्रय लेने को विवश हो गए. बाढ़ के हालात को देखते हुए फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे व नगर प्रशासन अन्य अधिकारियों ईओ मीनाक्षी कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव व वार्ड पार्षद विक्रम सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का रात में ही दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. मौके पर एसडीएम ने अन्य अधिकारियों को बाढ़ से सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें