16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की मेहरबानी से बीते 10 दिनों से साफ हवा ले रहे शहरवासी

मौसम की मेहरबानी से बीते 10 दिनों से साफ हवा ले रहे शहरवासी

इस महीने के 29 दिनों में करीब 25 दिन मुजफ्फरपुर शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के नीचे

मुजफ्फरपुर.

मौसम की मेहरबानी से इस बार सितंबर में मुजफ्फरपुर की हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही. इस महीने के 29 दिनों में करीब 25 दिन मुजफ्फरपुर शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ ) 100 से नीचे, जो संतोषजनक श्रेणी में रहा. इससे पहले सिर्फ कोरोना काल में ही हवा इतनी साफ-सुथरी रही थी. मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में इस बार सितंबर के अंतिम सप्ताह में अच्छा मॉनसून देखने को मिला. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार अच्छी बारिश और ठंडी हवा के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स बीते एक सप्ताह में चार दिनों में 50 के नीचे दर्ज किया गया. हालांकि मौसम के करवट लेने के साथ ही शहर में प्रदूषण लेवल बढ़ जाता है. खास कर वाहनों की भीड़ व चौतरफा हो रहे निर्माण के कारण आम दिनों में सांस लेना मुश्किल हो जाता है.

बीते 10 दिनों का एक्यूआइ का रिकॉर्ड

29 सितंबर – 34

28 सितंबर – 4427 सितंबर – 47

26 सितंबर – 3925 सितंबर – 89

24- सितंबर – 7523 सितंबर – 92

22 सितंबर – 5921 सितंबर – 85

20 सितंबर – 100

कितने एक्यूआई पर कौन सी श्रेणी – 0 से 50- अच्छी

51 से 100- संंतोष जनक101 से 200- मध्यम201 से 300- खराब301 से 400- बहुत खराब401 से 500- गंभीर501 से ऊपर आपातकालीनइसी वर्ष फरवरी माह में घुटने लगा था दमइसी वर्ष फरवरी माह में पूर्णिया व मुजफ्फरपुर को राज्य के सर्वाधिक प्रदूषित शहर में चिह्नित किया गया था. पूर्णिया में 357 व मुजफ्फरपुर में 327 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) रिकॉर्ड किया गया. दोनों शहरों में वायु प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर पाई गई. दूसरी ओर बीते वर्ष नवंबर माह में ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का ग्राफ भी लगातार बढ़ा. शहर के प्रदूषण का ग्राफ रेड जोन में पहुंचा. एक्यूआई 400 को पार कर गया. समाहरणालय व जिला स्कूल का इलाका ऑरेंज तो एमआईटी इलाके का सबसे खराब रेड जोन में प्रदूषण का ग्राफ रहा था. इसके साथ ही इस वर्ष- जून, जुलाई में भी हवा की स्थिति काफी खराब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें