13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : स्वास्थ्य शिविर लगा कर आइआइएम बोधगया ने सफाई मित्रों का किया इलाज

Gaya News : आइआइएम बोधगया ने भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के हिस्से के रूप में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया.

बोधगया. आइआइएम बोधगया ने भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के हिस्से के रूप में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया. शिविर में संस्थान के सफाई मित्र (हाउस कीपिंग स्टाफ) को मुफ्त में आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गयी, जिससे नॉन-फैकल्टी सदस्यों के साथ ही फैकल्टी व उनके परिवारों सहित कुल 80 प्रतिभागियों को सेवाएं प्रदान की गयीं. कार्यक्रम का संचालन आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सहाय, संस्थान के प्रमुख सदस्यों में स्टूडेंट अफेयर्स चेयरपर्सन प्रो श्रीलेखा मिश्रा, प्रगति – सीएसआर कमेटी चेयरपर्सन प्रो सुरेश के जी व एसएचएस के नोडल अफसर प्रो विशाल वानखेड़े द्वारा किया गया. स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान, स्वच्छ भारत मिशन के तहत आधिकारिक तौर पर 2017 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसका विषय है स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता. इस अवसर पर चार विशिष्ट डॉक्टरों, एक गयनेकोलॉजिस्ट, एक जनरल फिजिशियन, एक आइ स्पेशलिस्ट व एक डेंटिस्ट सहित 12 चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम ने परामर्श प्रदान किया. 51 हाउसकीपिंग स्टाफ, 17 नॉन फैकल्टी प्रतिभागियों व 12 फैकल्टी सदस्यों और उनके परिवारों को इन सेवाओं से लाभ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें