29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बहाने त्योहारों में घर लौट रहे परदेसी, मिलायेंगे अपना खाता-खतियान

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है और त्योहारों का मौसम भी शुरू हो रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों और देशों में रहने वाले लोग जो त्योहारों में नहीं आने वाले थे, वे भी त्योहार मनाने के लिए घर आ रहे हैं. ताकि वे अपने परिवार के साथ त्योहार तो मना ही सकें साथ में भूमि सर्वेक्षण का काम भी पूरा करा सकें.

Bihar Land Survey: त्योहारों का मौसम आ गया है. 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. दुर्गा पूजा खत्म होते ही घरों में दिवाली की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. लोग घर की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई में लग जाएंगे. दिवाली की रोशनी फीकी पड़ते ही एक सप्ताह के अंदर लोक आस्था के महापर्व छठ के गीत गूंजने लगेंगे. यानी एक के बाद एक त्योहार आ रहे हैं. वैसे भी इस बार त्योहारों में परदेसियों की खास भीड़ जुटने की उम्मीद है. कल तक जो परदेसी आने वाले नहीं थे, उन्होंने भी अपना टिकट कन्फर्म करा लिया है. दरअसल, इसका मुख्य कारण है बिहार में चल रहा विशेष भूमि सर्वेक्षण है.

सर्वे के बहाने घर लौट रहे परदेसी

बिहार सरकार ने भूमि सर्वे में कागज आदि जुटाने के लिए तीन माह का अतिरिक्त समय रैयतों को दे दिया है. इस बहाने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित दूर परदेस यहां तक की विदेशों में रहने वाले लोग भी सर्वे के बहाने अपने-अपने गांव लौट रहे हैं. उनका इस बार गांव पहुंचने का मकसद त्योहारों में शामिल होने के साथ जमीन सर्वे में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना भी है. जमीन सर्वे को लेकर उनके पास बहुतेरे काम हैं. उन्हें अपने-अपने जमीन का खाता-खसरा का मिलान करना है. सभी तरह के कागजात जुटाने हैं. बंटवारानामा से लेकर वंशावली तक अंतिम रूप देना है. पारिवारिक बैठक में सहमति बनानी है. इसके साथ ही अपना-अपना स्व-घोषणा पत्र भी जमा करना है.

सबा लाख के करीब प्रपत्र टू हो चुका जमा

बांका जिले में भूमि सर्वे को लेकर अबतक 1 लाख 23 हजार 500 स्वघोषणा पत्र जमा हो चुका है. जिले में दो चरणों में सर्वे प्रारंभ किया गया है. प्रथम चरण की शुरुआत वर्ष 2020 में हुआ था, जिसमें बेलहर, कटोरिया, चांदन, फुल्लीडुमर व बाराहाट अंचल शामिल है. इसकी भी प्रक्रिया अभी चल रही है. प्रथम चरण के तहत एक 1 लाख 8 हजार 707 रैयतों ने सर्वे के लिए स्व-घोषण पत्र (प्रपत्र टू) भरकर जमा किया था. इसमें अधिकांश यानी करीब 1 लाख 7 हजार 968 रैयतों ने ऑफलाइन फार्म जमा किया था.

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: छठ में विदेशी पर्यटकों को कराया जाएगा बिहार भ्रमण, पर्यटन विभाग तैयार कर रहा टूर पैकेज

दूसरे चरण में यहां शेष बचे अंचल बांका, अमरपुर, रजौन, धोरैया, शंभुगंज व बौंसी में सर्वे प्रारंभ किया गया है. दूसरे चरण में रैयत ऑनलाइन स्व-घोषण पत्र जमा कराने में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं. अबतक दूसरे चरण में कुल 14 हजार 793 फार्म जमा किया गया है, जिसमें 8 हजार 921 ऑफलाइन व 5 हजार 872 रैयतों ने ऑनलाइन ही फार्म जमा किया है. ऑफलाइन स्वघोषणा पत्र को भी विभागीय स्तर से ऑनलाइन अपलोड किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: म्यूटेशन और परिमार्जन का अब तेजी से होगा निपटारा, CM नीतीश कुमार ने दिए निर्देश

क्या कहते हैं अधिकारी

सर्वे कार्य चल रहा है. रैयतों को सर्वे से संबंधित कागजात जुटाने के लिए भी पर्याप्त समय दे दिया गया है. रैयत अपना-अपना स्वघोषणा पत्र जमा करा सकते हैं. ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों माध्यम से स्वघोषणा पत्र (प्रपत्र टू) जमा लिया जा रहा है. सभी जगह अमीन पदस्थापित है. ऑनलाइन व्यवस्था में रैयत घर बैठे भी प्रपत्र टू जमा कर सकते हैं. सभी अंचल ऑफिस में सर्वे का कार्यालय अलग से मौजूद है. सभी रैयतों से उनकी अपील होगी कि वह इसमें पूरा सहयोग दें.

अरविंद कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, बांका.

इस वीडियो को भी देखें: कोसी बराज पर घटा पानी, लेकिन मुश्किल अब भी कायम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें