20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : आदिवासी-मूलवासी को उनके हक व अधिकार से वंचित करने की षडयंत्र नहीं चलेगी

Jamshedpur News : जेबीकेएसएस-जेएलकेएम ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा व महासचिव दिनेश महतो के नेतृत्व में बारीडीह गोलचक्कर से गोलमुरी एग्रिको मैदान तक झारखंड स्वाभिमान यात्रा निकाली गयी. इसमें करीब पांच हजार की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

Jamshedpur News : जेबीकेएसएस-जेएलकेएम ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा व महासचिव दिनेश महतो के नेतृत्व में बारीडीह गोलचक्कर से गोलमुरी एग्रिको मैदान तक झारखंड स्वाभिमान यात्रा निकाली गयी. इसमें करीब पांच हजार की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयराम महतो जिंदाबाद, जेबीकेएसएस-जेएलकेएम जिंदाबाद, आदिवासी-मूलवासी एकता जिंदाबाद, कैसे लिया झारखंड-लड़ कर लिया झारखंड… सरीखे नारे लगा रहा थे. झारखंड स्वाभिमान यात्रा में शामिल लोगों का जोश देखते बन रहा था. वे नाचते-गाते व नारेबाजी करते हुए बारीडीह गोलचक्कर से एग्रीको गोलचक्कर तक पहुंचे. झारखंड स्वाभिमान यात्रा एग्रीको मैदान पहुंचने के बाद एक जनसभा में तब्दील हो गयी. जनसभा को गणपति करूआ, जुगल किशोर मुखी, भानुप्रिया महतो, भास्कर मुखी, देबू लाल सहिस, रवि मुखी समेत अन्य ने संबोधित किया. झारखंड स्वाभिमान यात्रा में कोल्हान के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे.

बारीडीह से एग्रिको मैदान तक निकाला झारखंड स्वाभिमान यात्रा

जिला अध्यक्ष किशोरी हांसदा ने कहा कि झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा आदिवासी-मूलवासियों को उनका हक व अधिकार देने की बात करता है. साथ ही उनके हक व अधिकार को छीनने वालों को सबक सिखाता है. झारखंड राज्य का गठन आदिवासी-मूलवासी समाज को केंद्र बिंदू मानकर किया गया है. इसी वजह से झारखंड को आदिवासी-मूलवासी राज्य के रूप में पूरे देश में जाना जाता है. वहीं अपने ही राज्य में आदिवासी-मूलवासी हाशिये पर रखा जा रहा है. नौकरी, पेशा, रोजी-रोजगार, ठेकेदार, व्यापार हर जगह बाहरी को प्राथमिकता दिया जा रहा है. आदिवासी-मूलवासी को रेजा-कुली का काम में लगाया जा रहा है. इसी बदतर दिन के लिए अलग झारखंड राज्य का गठन नहीं किया गया है.

आदिवासी-मूलवासी को उनका हक व अधिकार देना होगा

उन्हाेंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी को उनका हक व अधिकार देना होगा. नौकरी, पेशा, रोजी-रोजगार में प्राथमिकता देनी होगी. जिला महासचिव दिनेश महतो ने कहा कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासी विस्थापन व पलायन के लिए बाध्य किये जा रहा है और बाहरी आबादी को यहां बसाया जा रहा है. इस तरह यहां सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अब आदिवासी-मूलवासी के साथ छल-कपट को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Jamshedpur Hindi News : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें