13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब के 37वें चार्टर नाइट कार्यक्रम में नयी टीम का गठन

शहर के पुरानी बाजार स्थित लायंस क्लब फाउंडेशन हॉल के प्रांगण में 38वां इंस्टालेशन प्रोग्राम सह 37वां चार्टर नाइट का भव्य आयोजन किया गया.

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित लायंस क्लब फाउंडेशन हॉल के प्रांगण में 38वां इंस्टालेशन प्रोग्राम सह 37वां चार्टर नाइट का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम मिथिलेश मिश्र, उद्घाटनकर्ता लायंस क्लब 322ई के जिलापाल गणवंत मल्लिक, वीडीजी वन प्रदीप खेतान, वीडीजी टू संगीता नंदा, पीडीजी मधुसूदन कुमार, पीडीजी प्रकाश नंदा, इंस्टॉलिंग ऑफिसर के रूप में पीडीएफ अनुपम सिंघानिया, क्लब के रीजन चेयरपर्सन श्रीकांत केसरी, भागलपुर के ऐक्टिव लायंस मेम्बर अविनाश साह, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बेल बजाकर क्लब के प्रेसिडेंट संजीव स्नेही ने की. कार्यक्रम के दौरान पीडीजी, वीडीजी वन एवं टू, डीजी ने एक-एक कर लायंस क्लब के विस्तृत जानकारी साझा की. पीडीजी अनुपम सिंघानिया ने नये वर्ष के लिए लायंस क्लब के सदस्यों चार्टर मेंबर ओमप्रकाश ड्रोलिया, रंजन क़ुमार, गौतम गिरियगे, अरविंद भारती, प्रभात रंजन कुमार, अमित सिन्हा, मुकेश सिन्हा, संजय सिंघानिया, रंजन स्नेही व प्रेमचंद कुमार को शपथ भी दिलायी साथ ही उनके जिम्मेदारी को बताते हुए उनकी जिम्मेवरियों को भी बताया. इस दौरान लायंस महिला सदस्य में डॉ विनीता सिन्हा, डॉ हरिप्रिया, हिरामणि सिंघानिया, शकुंतला बंका, डॉ अमिता, शर्मिला देवी, विजेता स्नेही ने भी लायंस क्लब में अपनी अपनी भूमिका की शपथ ली. इसके बाद क्लब के कोषाध्यक्ष के रूप में पहले की भांति विजय बंका, सचिव के रूप में संजीव कुमार और अध्यक्ष के रूप में संजीव स्नेही ने शपथ ली. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम क्लब के प्रशंसा करते हुए नये वर्ष के लिए सारे लायंस सदस्यों को अपनी बधाई दी. उन्होंने यह भी बताया की जैसा प्रतीत हो रहा है की लायंस क्लब पिछले 37 वर्षों से सेवा के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनायी है. उसी प्रकार से आने वाले वर्ष में लायंस क्लब लखीसराय एक नया मील का पत्थर बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें