धोरैया. विद्युत ऊर्जा चोरी की मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा धोरैया के सीबी दास के नेतृत्व में मानव बल नवीन कुमार एवं हजरत आलम ने बिजली चोरी को लेकर कोतरा गांव के राजेंद्र राय पर 27614 रुपया, कुसमी गांव निवासी गौतम कुमार साह पर 53317, श्रीपाथर निवासी रेखा देवी पर 8472 तथा इसी गांव निवासी भोला यादव पर 10731 रुपए का जुर्माना निर्धारित करते हुए कनीय अभियंता ने धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में राजद देगी धरना धोरैया. प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में प्रदेश के आह्वान पर प्रखंड राजद के कार्यकर्ता आगामी एक अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम करेगी. जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि धरना कार्यक्रम में प्रदेश राजद उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी एवं राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर मुख्य रूप से धोरैया प्रखंड मुख्यालय के धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे. कहा कि क्षेत्रिय जनसंपर्क कार्यक्रम जोर शोर से जारी है. धरना कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है