बाराहाट. बाराहाट पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक स्कॉर्पियो को तकरीबन 10 किलोमीटर तक पीछा करते हुए आखिरकार मिर्जापुर विद्यालय के समीप रोक पाने में कामयाब हुए. इसके बाद करीब 66 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. यह सभी शराब की बोतलें स्कॉर्पियो में बने गुप्त तहखानों में रखा हुआ था .पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब कारोबारी भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के रास्ते से होकर गुजर रहा है. जिसके बाद आनन फानन में थानाध्यक्ष दीपक पासवान व पुलिस पदाधिकारी कपिल देव यादव के साथ राजू ठाकुर ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर जांच के लिए अभियान चलाया. इसी बीच तेज रफ्तार से एक स्कॉर्पियो वहां से गुजर गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी ने उसका पिछा किया. हालांकि यह भाग दौड काफी लंबी चली और शराब कारोबारी ने अपने बचाव के लिए पुलिस गाड़ी पर पत्थर मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त करने का भी प्रयास किया और वह अपनी कार को सड़क किनारे पेड़ में टकराकर वहां से भाग खड़ा हुआ. जब तक वहां पुलिस की टीम पहुंची तब तक शराब कारोबारी गाड़ी खड़ी कर के वहां से भाग गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी और जांच अभियान चलाकर शराब बरामद किया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाही की जा रही है.
लापता हुई चार बच्चे की मां को पुलिस ने नवगछिया से किया बरामद.
बाराहाट. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से विगत 13 अगस्त को गायब हुई चार बच्चे की मां को पुलिस ने आखिरकार नवगछिया से बरामद कर लिया है. विवाहिता की बारामदगी के बाद उसे पुलिस अपने साथ लेकर बाराहाट थाना पहुंची. जहां पूछताछ के बाद आज बयान के लिए न्यायालय भेजा जायेगा. पूछताछ में महिला काजल कुमारी ने बताया कि वे अपनी मर्जी से अपना नानी घर गयी हुई थी. क्योंकि उसके पति अक्सर मारपीट करते हैं. जानकारी हो कि इस मामले में मिर्जापुर गांव निवासी महिला के पति शत्रुघन कुमार ने अपने पत्नी को बहला फुसला कर गायब कर देने के मामले में गांव के ही शेखर कुमार ,पिंकी देवी एवं कैलाश यादव को आरोपी बनाया था. हालांकि पुलिस ने शेखर कुमार को इस मामले के अलावे एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बीती देर रात नवगछिया पुलिस के सहयोग से उसे नवगछिया गांव से बरामद कर लिया है गया आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है