25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती में बढ़ते जलस्तर के दबाव से तटबंधों में रिसाव

नेपाल की तराई क्षेत्रों और जिले में हुई अत्यधिक बारिश के कारण पिपराही प्रखंड स्थित बागमती नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई है.

शिवहर/पिपराही: नेपाल की तराई क्षेत्रों और जिले में हुई अत्यधिक बारिश के कारण पिपराही प्रखंड स्थित बागमती नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई है. बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बेलवा घाट स्थित निर्मित डैम के सामने सुरक्षात्मक बांध में पानी का अधिक रिसाव की सूचना पर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पहुंचकर जलस्तर व तटबंधों का निरीक्षण किया. साथ ही रिसाव को रोकने और तटबंधों की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये. हालांकि रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब डुबा घाट में नदी का जलस्तर 63.40 सेंटीमीटर रहा एवं दोपहर 3 बजे के करीब नदी का जलस्तर 63.35 सेंटीमीटर मापी गई है. जो 5 सेंटीमीटर नीचे नदी का जलस्तर घट रहा है. जबकि 61.28 सेंटीमीटर नदी का जलस्तर होने पर खतरे का निशान माना गया है. वहीं बेलवा घाट स्थित निर्मित डैम के सामने सुरक्षात्मक बांध में पानी का अधिक रिसाव को रोकने के लिए मजदूरों के द्वारा रिसाव स्थल के पास बड़ा पॉलीथिन सीट बिछाकर ईसी बैंग में लोकल बालू तथा बालू के अभाव में सोन बालू का भी प्रयोग पानी के रिसाव को बंद करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा इंदरवा ढ़लान से निर्मित डैम स्थाल के बीच सुरक्षा बांध पर पानी के दबाव से तटबंध में लगभग तीन से चार जगहों पर रिसाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसे सतर्कता बरतते हुए विभागीय अधिकारी की देखरेख में मजदूरों द्वारा युद्ध स्तर पर पानी के रिसाव को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एसडीम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, बीडीओ आदित्य सौरभ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष संजय स्वरूप समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें