20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. पहले सुखाड़ फिर बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ में धान की फसल बर्बाद

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली भुतही बलान नदी में शनिवार की देर रात आयी भीषण बाढ़ से हजारों एकड़ जमीन में लगी धान की फसल बर्बाद हो गया है.

Madhubani News. घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली भुतही बलान नदी में शनिवार की देर रात आयी भीषण बाढ़ से हजारों एकड़ जमीन में लगी धान की फसल बर्बाद हो गया है. बता दें कि भुतही बलान नदी के दोनों तटबंध के बीच हज़ारों एकड़ जमीन में लगी धान का फसल बर्बाद हो गया. जिससे किसानों में घोर मायूसी और निराशा है. दोनों तटबंध के बीच बथनाहा, बेलहा, ब्रह्मपुरा, कालीपुर, परसा, धनखोइर, बसुआरी, बगरहा, पिपरा कमल, अलोला, भेलवा, करिहर, हटनी, सहोरबा, धावघाट सहित दर्जनों गांव के किसानों का हजारों एकड़ में लगा धान का फसल बर्बाद हो गया है. बाढ़ के पानी के साथ आई गाद और मिट्टी ने खेतों में दो से तीन फुट का भरना कर दिया है. कई किसानों ने बताया कि पहले समय पर बारिश नहीं होने से सुखाड़ की नौबत आ गई थी, जिससे निपटने के लिए किसानों ने डीजल पंपसेट सहित जंहा जो सिचाई के साधन उपलब्ध कर फसल को बचाया. अब पिछले चार दिनों से हुई बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें