6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशका पंचायत के हर घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल : मंत्री

पेशका पंचायत के हर घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल : मंत्री

गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मेराल के दुलदुलवा में आयोजित जनसंवाद में कहा कि कि दुलदुलवा पंचायत के पेशका, दुलदुलवा व बरवाही गांवों में चार माह के अंदर हर घर में शुद्ध पेयजल मिलेगा. इसके लिए अन्नराज डैम से पानी लाकर गांव में ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर मिनरल वाटर हर घर में सप्लाई करने की योजना है. चार माह के अंदर यह कार्य पूरा हो जायेगा. किसी को भी चापाकल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि अकेले दुलदुलवा पंचायत में 21 किमी सड़क का निर्माण किया गया है. साथ ही यात्री शेड, हाई मास्ट लाइट, चापाकल व चबूतरा का निर्माण किया गया है. मंत्री ने कहा कि जो लोग मुझ पर बालू बेचने का आरोप लगाते हैं, उन पर कोर्ट में मानहानि का केस करेंगे और उन्हें सजा दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले जब विधायक थे, तब गढ़वा में बिरहा नाला से लेकर बेलचंपा तक ट्रक का लाइन लग रहा था. दिन रात बालू बेचा गया, आज उसे बंद कर दिया गया है तो उनके पेट में दर्द हो रही है. वैसे लोगों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि जब क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं तो विकास विरोधी लोग उसमें तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन सबको चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. यहां हुआ जनसंवाद : रविवार को मंत्री ने मेराल प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत अंतर्गत पेशका हाई स्कूल के मैदान के समीप, रामगढ़ चार मुहान के समीप, दुलदुलवा पंचायत भवन के समीप, दुलदुलवा भगवती मंदिर के समीप व उमवि बरवाही के समीप आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों की समस्या सुनी. मौके पर उन्होंने कई समस्याओं का निदान किया. इस दौरान रामगढ़ चारमुहान के समीप स्थित मंदिर में मंत्री ने पूजा अर्चना की तथा ग्रामीणों की मांग पर मंदिर में टाइल्स लगवाने की बात कही. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें