पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया और नकदी 1.20 लाख रुपये समेत चार लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर फरार हो गये. इस मामले में भुक्तभोगी सोनी ज्वेलर्स के संचालक योगेश सोनी ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की देर रात 12 बजे से तड़के चार बजे की बीच घटी. बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे जब योगेश सोनी दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर को टूटा पाया. आशंका होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. दुकान की जब छानबीन की गयी, तब आभूषण समेत नकद एक लाख 20 हजार रुपये गायब थे. नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने दुकान की छानबीन की. उसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने पूरे दुकान की जांच की. दुकान के संचालक के अनुसार दुकान का शटर तोड़ सोने और चांदी के जेवरात समेत नकदी व अन्य सामान की चोरी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में सभी चोरों की तस्वीर कैद है. फुटेज में देखा गया कि करीब 10 लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इनमें छह लोग दुकान के अंदर नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है