11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलर्ट मोड में रहें कर्मी और ऊंचे स्थानों पर जाएं कटाव पीड़ित

कोसी बराज से किए गए अत्यधिक वाटर डिस्चार्ज से उत्पन्न होने वाली जलप्रलय की स्थिति से निबटने को लेकर एसडीओ गोगरी अंचल प्रशासन के साथ डुमरी घाट, इतमादी के गांधीनगर, बारूण, तेलिहार, कैंजरी माली जमींदारी बांध का दौरा कर की जा रही आवश्यक तैयारी का जायजा लिया.

संभावित बाढ़ के खतरे से निबटने के लिए की जा रही तैयारी का एसडीओ गोगरी ने लिया जायजा, बेलदौर. कोसी बराज से किए गए अत्यधिक वाटर डिस्चार्ज से उत्पन्न होने वाली जलप्रलय की स्थिति से निबटने को लेकर एसडीओ गोगरी अंचल प्रशासन के साथ डुमरी घाट, इतमादी के गांधीनगर, बारूण, तेलिहार, कैंजरी माली जमींदारी बांध का दौरा कर की जा रही आवश्यक तैयारी का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक रविवार को एसडीओ गोगरी सुनंदा कुमारी, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार संबंधित कर्मी के साथ बलैठा पंचायत के डुमरी घाट समेत चिह्नित उक्त स्थलों का दौरा कर संबंधित बाढ के खतरे से निबटने के लिए की जा रही पुख्ता तैयारी का जायजा लेकर एफसीडीटू के कर्मियों को पल पल अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीओ ने संबंधित कर्मी समेत प्रभावित इलाके के लोगो को अगले 24 घंटे वेट एंड वाच की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हाई अलर्ट मोड में रहने की बात कही. वहीं इन्होंने संभावित खतरे से आगाह करते चिह्नित किए गए ऊंचे शरणस्थली की जानकारी देते संभावित खतरे की स्थिति में तत्काल उक्तस्थल पर शिफ्ट कर जाने की अपील की. इन्होंने संभावित बाढ से प्रभावित होने वाले टोले के लोगों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन,अनुमंडल प्रशासन एवं अंचल प्रशासन सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर अलर्ट मोड में है. अफवाहों से बचें एवं खतरे से निबटने को सतर्क रहें. इसके अलावे इन्होंने इतमादी के गांधीनगर में कटाव पीड़ितों को संभावित खतरे से आगाह करते तत्काल ऊंचे शरणस्थल पर जाने की सलाह दी जबकि तेलिहार जमींदारी बांध के स्लुईस गेट में हो रहे रिसाव की सूचना पर तत्काल उक्तस्थल पहुंचकर एसडीओ ने संबंधित कर्मियों से उसे दुरुस्त कराते रिसाव बंद कराते स्लुईस गेट को सैंड बैग से पूरी तरह बंद करवा दी एवं बांध को पूरी तरह सुरक्षित रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके अलावे एसडीओ गोगरी सुनंदा कुमारी गोगरी के बीरबास,लौंगा समेत नदी किनारे बसे अन्य चिह्नित जगहों पर जाकर एनडीआरएफ टीम को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देती ग्रामीणों से संभावित खतरे को लेकर उनका फीडबैक लेकर संभावित खतरे को लेकर सतर्क रहने का अनुरोध किया. ताकि संभावित बाढ के दौरान होने वाली क्षति को रोका जा सके. इन्होंने बताई कि कोसी बराज से डिस्चार्ज किया गया अत्यधिक मात्रा में पानी सोमवार की शाम तक खगड़िया जिले में पहुंचने की संभावना है इससे उत्पन्न होने वाली संभावित खतरे को लेकर अगले 24 से 48 घंटे अलर्ट रहें इसको लेकर लगातार प्रभावित टोले में प्रचार प्रसार भी करवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें