17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में झारखंड से बेगूसराय से ले जायी जा रही थी शराब, एक गिरफ्तार

कार में झारखंड से बेगूसराय से ले जायी जा रही थी शराब, एक गिरफ्तार

मद्य निषेध (उत्पाद) विभाग की टीम ने शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार से झारखंड से भागलपुर के रास्ते बेगूसराय ले जायी जा रही शराब की खेप बरामद की है. मद्य निषेध थानाध्यक्ष एसआइ नितिन कुमार ने बताया कि वह अपने दलबल के साथ लोदीपुर से बाइपास स्थित चौराहे के बीच शराब को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बंशीटीकर चौराहे के पास नाकाबंदी कर वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी शुरू की. इसी बीच रात करीब साढ़े नौ बजे जगदीशपुर की ओर से लाल रंग की कोरोला कार के चालक ने नाकाबंदी से पहले ही अपने वाहन को रोक दिया और कार को घुमाने का प्रयास किया. यह देख उन्होंने अपने दलबल के साथ वाहन को रोका. चालक को पकड़ लिया. चालक ने अपना नाम बिरजू और घर बेगूसराय बताया. उसने बताया कि वह झारखंड से शराब की खेप लेकर बेगूसराय जा रहा था. वाहन की तलाशी के दौरान उसकी डिक्की में मौजूद कार्टूनों में बंद कुल 47 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. मामले में मद्य निषेध थाना के पुलिस पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपित को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. देसी शराब की खेप ले जाते एक गिरफ्तार हबीबपुर पुलिस ने शनिवार देर रात देसी शराब की खेप ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार इशाकचक मोहल्ले का रहने वाला है. रविवार को गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपित ने बताया कि वह छोटे स्तर पर देसी शराब अपने मोहल्ले में बेचता था. हबीबपुर के शाहजंगी मेला मैदान के पास जांच के दौरान गश्ती पदाधिकारी एसआइ संतोष कुमार ने उसे गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें